





बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में तबादला आदेशों पर से प्रतिबंध हटने के साथ ही सूचियां आनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसकी खास वजह तबादलों में राजनीतिक बदले की भावना बताई जा रही है।
सूत्रों का दावा है कि जलदाय विभाग में बीते दो दिन में जारी हुई तबादला सूची में बीकानेर से दो भाईयों के दो दिन में दो अलग-अलग जगह के लिए तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इस मामले को राजनीतिक बदले के तौर पर देखा जा रहा है।
जलदाय विभाग में लाइनमैन कार्यरत शिव व्यास का बुधवार को तबादला बीकानेर से प्रतिनियुक्ति पर बज्ज़ू किया गया था, जबकि उसके छोटे भाई कनिष्ठ सहायक रवि व्यास का तबादला बीकानेर से खाजूवाला किया गया। उक्त तबादलों के आदेश अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने जारी किए। इसके बाद दोनों भाई अपने नए स्थान पर जाकर डयूटी जॉइन करते, इससे पहले ही गुरुवार को उनका तबादला क्रमशः उदयपुर और डूंगरपुर कर दिया गया। ये आदेश जयपुर से मुख्य अभियंता प्रशासन महेश रथी की ओर से जारी किए गए।
एमडीवी कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस पंजाब से पकड़ कर लाई चोर





