Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबिनानी कॉलेज की इस छात्रा ने पेश कर दी ऐसी मिसाल...हर तरफ...

बिनानी कॉलेज की इस छात्रा ने पेश कर दी ऐसी मिसाल…हर तरफ हो रही सराहना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा भानुप्रिया पुरोहित ने एक ऐसा अनुकरणीय उदाहरण पेश किया हैजिसकी चहुंओर सराहना हो रही है। भानुप्रिया ने महाविद्यालय को 11 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया ताकि उक्‍त राशि से जरूरतमंद छात्राओं की मदद की जा सके।

आपको बता दें कि भानुप्रिया वही छात्रा है जिसने महाविद्यालय से 2010 में बी.सी.ए. की डिग्री विश्‍वविद्यालय की द्वितीय रैंकिंग के साथ पूरी की और महाविद्यालय ने भानुप्रिया को बीसीए के लिए दो साल की छात्रवृत्ति प्रदान की थी। इसके बाद इसने 2012 में एम.एस.सी. कम्प्यूटर सांइस की डिग्री प्राप्त की। महाविद्यालय सचिव गौरीशंकर व्यास के निर्देशन में इसने पारख कम्प्यूटर में प्रोग्रामर के रूप में कम्प्यूटर की विभिन्न भाषाओं जैसे फ्लेसयूनिटिपीएचपी और लारवेल पर काम किया।उसके अनुभव व सेवाओं के चलते भानुप्रिया को बुल्गारिया की रियल टाइम्स गेम्स कम्पनी के द्वारा आमंत्रित किया गया। बुल्गारिया के शहर प्लोवदीव में उसने बिजनेस इन्टेलिजेन्स के ग्रुप में रहकर डेटा-सांइस पर काम किया और वहाँ लगभग 15 गेम्स डवलप किये। भानुप्रिया लगभग 1 साल से इसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।

भानुप्रिया ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि ‘‘प्रारम्भ में मेरे लिए इतना काम करना व काम की जटिलता को समझना बड़ा विकट था। मैं काम को छोड़ने की कगार पर थी, लेकिन बिनानी कॉलेज सचिव गौरीशंकर व्यास के मार्गदर्शन ने मुझे ऐसा सम्बल प्रदान किया कि जब भी मैं डगमगाती तो उनके शब्द मुझमें दृढ़ता भर देते।

सचिव गौरीशंकर व्यास ने भानुप्रिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भानुप्रिया की लगन व मेहनत का ही नतीजा था कि उसने ऐसा मुकाम हासिल किया। साथ ही उसकी महाविद्यालय के प्रति निष्ठा व उत्तरदायित्व का बोध आज भी उसमें है कि उसने महाविद्यालय को 11000 रुपए जरूरतमंद छात्राओं की मदद के लिए दिये है।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बिनानी कन्या महाविद्यालय की छात्रा बीकानेर में रहते हुए 9 लाख वार्षिक पैकेज पर कार्यरत है।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने भानुप्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भानुप्रिया ने जो मुकाम हासिल किया है उससे महाविद्यालय आज गौरान्वित है। कम्प्यूटर स्टाफ व अन्य स्टाफ के सदस्यों ने भी भानुप्रिया के इस मुकाम के लिए प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular