Wednesday, May 8, 2024
Homeबीकानेरदिल्ली के कोर्ट में विवाद के बाद बीकानेर के अधिवक्ताओं ने जताया...

दिल्ली के कोर्ट में विवाद के बाद बीकानेर के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं और पुलिस के मध्य कार पार्किंग के मामूली विवाद के बाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं की पिटाई करने और झड़प के दौरान एक वकील को गोली लग जाने के मामले को लेकर देशभर के अधिवक्ताओं में कड़ा रोष है। इसे चलते सोमवार को बीकानेर में अधिवक्ताओ ने स्वेच्छिक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में उपस्तिथि नहीं दी।

जिससे अदालतों में न्यायिक कार्य भी बाधित हुए तथा जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त कलक्टर के मार्फत राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने बताया कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए हादसे के बाद अधिवक्ताओं की ओर से इस घटना का कड़ा विरोध जताया जा रहा है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत का बड़ा बयान….

बीकानेर : कांग्रेस की सूची अटकी, प्रत्‍याशियों को कर दिया इशारा, संभावितों के नाम…

उन्होंने कहा कि कानून के रखवालों द्वारा कानून को हाथ में लेकर जिस तरह से यह बर्बरता की गई है, वह निंदनीय है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से निवेदन किया कि इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट की मांग की। मुमजात भाटी ने कहा कि अधिवक्ताओं ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल कर विरोध दर्ज करवाया। इस मामले में 24 घंटे में आरोपी दोषी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को बर्खास्त करने की मांग की गई।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular