Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में किसानों की कर्जमाफी को लेकर आई बड़ी खबर, 227 करोड़...

बीकानेर में किसानों की कर्जमाफी को लेकर आई बड़ी खबर, 227 करोड़ रुपए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत जिले में 46 हजार किसानों के 227 करोड़ रूपए के ऋण माफ होंगे। खाजूवाला पंचायत समिति की सामरदा ग्राम सेवा सहकारी समिति में इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर गुरूवार को आयोजित शिविर में खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों का स्तर सुधारने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रही है। वादों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है। किसानों को लाभ देने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन ऋण माफ कर दिया है।

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि योजना के तहत डेटा अपलोड और वेरीफिकेशन कार्य को वे स्वयं देख रहे हैं, योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिकायत को तत्काल निस्तारित किया जाएगा।  सामरदा समिति एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि समिति द्वारा 213 किसानों केे 1 करोड़ 57 लाख का ऋण माफ किया गया। शिविर में 113 किसानों को 1 करोड़ 2 लाख रूपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

कार्यक्रम में खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान सरिता चौहान, उपखंड अधिकारी रमेश देव, अतिरिक्त रजिस्टार दिनेश बम्ब, खंड के क्षेत्रीय अंकेक्षक अधिकारी रणवीर सिंह, केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी राजेश टाक, वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चौधरी, शिविर प्रभारी सत्येन्द्र बिश्नोई तथा समिति व्यवस्थापक पवन कुमार भादू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

बीकानेर में जांच के दायरे में आ रहे कई रिसोर्ट्स, एक की जांच शुरू

खुश खबर : रेलवे खोलने जा रहा है बम्पर भर्तियों का पिटारा, लगभग डेढ़ लाख…

निरीक्षक पर ऐसे भड़के कलक्टर….कहा- तुम्हारे चर्बी चढ़ गई…, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular