Saturday, January 11, 2025
Hometrendingबेनीवाल का दावा- मुझे मंत्री बनने का भी मिला था ऑफर, लेकिन....

बेनीवाल का दावा- मुझे मंत्री बनने का भी मिला था ऑफर, लेकिन….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष एवं एनडीए के सहयोगी हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे टेलीफोन करके राज्य सरकार में मंत्री बनने की पेशकश की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक मुलाकात में अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दोनों का प्रस्ताव ठुकरा दिया। बेनीवाल ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी का है और उनके नाम पर ही वोट लिया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेनीवाल ने कहा कि मेरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेताओं से बात हुई है। इसके बाद ही मैं एनडीए में शामिल हुआ हूं। आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करके हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया है। इस सीट पर बेनीवाल के सामने दिग्गज जाट नेता स्व. नाथूराम मिर्धा की पोती ज्‍योति मिर्धा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। बेनीवाल की जाट मतदाताओं खासतौर से युवाओं में तगड़ी पैठ मानी जाती है। करीब तीन माह पहले हुए राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने ३ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 10 सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे।

क्रिकेट सट्टा करते एक सटोरिया गिरफ्तार, मिला लाखों का हिसाब-किताब

राजस्थान बोर्ड : …इस बार इसलिए इन परीक्षाओं के नतीजे आएंगे जल्‍दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular