Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरशाह के बीकानेर आने से पहले उभरा आपसी असंतोष

शाह के बीकानेर आने से पहले उभरा आपसी असंतोष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर दौरे के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ पार्टी के स्थानीय नेताओं, पार्षदों की बैठक में आपसी असंतोष एक बार फिर उभर कर सामने आ गया। प्रदेश पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर चल रही खींचतान को समझने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने सभी को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी की आगामी रणनीति को सफल बनाने की बात कही।
पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, महासचिव कैलाश मेघवाल और संगठन प्रभारी महेंद्रसिंह सोढ़ी की उपस्थिति में रिद्धि-सिद्धि भवन में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने से पहले गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई पर बात शुरू ही हुई थी कि देखते ही देखते आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। साढ़े चार साल में पहली बार सुध लेने के लिए प्रदेश नेताओं पर सवाल दागने लगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाने पर भी नाराजगी जताई गई।
पार्षदों ने नगर निगम में चल रहे असंतोष पर बात की, लेकिन संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सभी  तरह के अंतर्विरोधों को भूल कर अब चुनाव में लग जाने की नसीहद दे डाली। बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उपमहापौर अशोक आचार्य साहित अनेक पदाधिकारियों तथा पार्षदों ने बैठक में शिरकत की।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular