Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबेसिक पी.जी. कॉलेज में बजट के तथ्‍यों और आंकड़ों का विलोकन विषयक...

बेसिक पी.जी. कॉलेज में बजट के तथ्‍यों और आंकड़ों का विलोकन विषयक सिम्पोजियम का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बेसिक पी.जी. कॉलेज के वाणिज्य संकाय की ओर से आज ‘‘केन्द्रीय बजट 2022-23: तथ्यों और आंकड़ों का अवलोकन’’ विषय पर एक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सीए सुधीश शर्मा और विशिष्ट अतिथि रामजी व्यास, अध्यक्ष प्रबन्ध समिति और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित उपस्थित रहे।

माँ सरस्वती की पूजाअर्चना के साथ कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सिम्पोजियम के विषय की जानकारी प्रदान की। डॉ. पुरोहित ने बताया कि बजट केन्द्रीय सरकार की आयव्यय का एक ब्यौरा होता है जिसके माध्यम से हमें पता चलता है कि सरकार अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों में क्याक्या करना चाहती है। इस बजट की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब एक तरफ पूरा देश कोविड-19 की तीसरी लहर से उबर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश का निर्धन वर्ग बहुत गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। देश में निरन्तर निर्धनता के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन वर्तमान केन्द्रीय बजट के माध्यम से अर्थव्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार की मंशा साफ दिखती है। सरकार का उद्देश्य है कि देश को दूरदर्शी और समावेशी विकास प्रदान किया जाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सीए सुधीश शर्मा ने विद्यार्थियों को बजट से जुड़े विभिन्न आयामों को बताते हुए संबोधित किया कि बजट ही है जो अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा निर्धारित करता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के बजट में गांव, गरीब और किसानों पर भी फोकस दिखने को मिला है। केन्द्र सरकार न केवल केमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती को प्रमोट करेगी बल्कि एग्रिकल्चर से जुड़े स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों को फाइनेंस भी प्रदान करेगी। इस बजट में गरीबों का ख्याल भी रखा गया है जिसके अन्तर्गत पीएम आवास योजना के तहत इस साल 80 लाख नए घर बनाए जाएंगे। सरकार ने भले ही इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन आयकर रिटर्न भरने में कोई गड़बड़ी हुई तो उसे ठीक कर सकेंगे। जाहिर है सरकार टैक्स प्रणाली में रिफॉर्म की तरफ ध्यान दे रही है और यही विजन टैक्स से जुडी दूसरी घोषणाओं में भी नजर आया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रछात्राओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अभिजीत पुरोहित, प्रियंका ओझा, ऐश्वर्या चूरा, राजीव व्यास, महिमा व्यास, केशव मोहता, कोमल ओझा, आनन्द सुथार, मधु पारीक, अदिति व्यास, गोविन्द ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस अमृत काल में 25 वर्ष बाद देश की आजादी की सौवीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार बड़े स्तर पर सार्वजनिक निवेश की सहायता से आधुनिक ढांचा तैयार करना चाहती है क्योंकि आधुनिक एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए आधुनिक बुनियादी ढाँचा बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसके लिए बजट में पीएम गतिशक्ति के दृष्टिकोण को बड़ा महत्व दिया गया है। इस दृष्टिकोण से सड़कें, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स संबंधी संरचनाओं के विकास में तीव्र गति से वृद्धि होगी। व्यास ने बताया कि केन्द्र सरकार का मानना है कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र भी एक बड़ा रोजगार जनरेटर है जिससे देश में बड़े पैमाने पर रोजगार बढ़ेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा इन सभी क्षेत्रों का सामूहिक विकास होने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी बल्कि युवाओं को व्यापक रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर प्राप्त होंगे। इस बजट में देश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान हुआ है जिसमें सरकार द्वारा 76 लाख नई नौकरियों का वादा किया गया है।

कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सीए सुधीश शर्मा को शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. मुकेश ओझा, वासुदेव पंवार, डॉ. रमेश पुरोहित, सौरभ महात्मा, श्वेता पुरोहित, संध्या व्यास, जयश्री, गणेश दास व्यास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. रोशनी शर्मा ने किया।

कौन बनेगा बीकानेर यूआईटी का अध्‍यक्ष? दावेदारों में रेस तेज, मंत्री डॉ. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा लगी…

रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी सरकार…

बीकानेर : दस सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण, जिले में अब तक 27 केंद्रों का निरीक्षण…

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- रीट में हुए भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के पैसे डूब गए, मैं करूंगा दिलवाने की कोशिश

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular