बीकानेर abhayindia.com। जिले के नोखा कस्बे में रविवार को गैंगस्टरों द्वारा नोखा नगर पालिका के चैयरमेन नारायण झंवर के घर में घुसकर हमलेबाजी और लूट की वारदात के विरोध में समूचा नोखा लामबंद होकर प्रदर्शन के लिये सड़क पर उतरने के लिये तैयार है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। सियासी हलकों में भी इस वारदात की चहुंओर निंदा हो रही है। पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलर्ट मोड में आ गई है। खबर है कि पुलिस ने वारदात के सिलसिले में नोखा इलाके के तीन बदमाशों को निगरानी में लिया है। यह भी खबर है कि पुलिस ने वारदात में नामजद आरोपी मनोज जांदू के मकान में दबिश देकर सट्टेबाजी में प्रयुक्त एक हाईटेक सूटकेस भी बरामद किया है।
नोखा सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि अपराधियों को पकडने के लिये पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। कार्यवाही में सीकर और चुरू पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। नोखा के समग्र समाज ने वारदात के विरोध में पैदल मार्च निकालने तथा नोखा बंद का आव्हान किया है। इस बीच पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर मौका स्थल का मुआयना कर वारदात से जुड़े साक्ष्य सबूत जुटाये। सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले और नोखा में अपराधियों के लिंक पता लगाये। पुलिस ने नारायण झंवर के आवास और प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढा दी है।
यह हुई थी वारदात
जानकारी में रहे कि नोखा में रविवार को पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के घर में घुसकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। बाद में शोर-मचाने पर हमलावर एक लाख रुपए व सोने की चेन छीन दीवार फांदकर भाग गए। बाद में पालिकाध्यक्ष झंवर घायल अवस्था में ही थाने पहुंचे और आधा दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उन्होंने बागड़ी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। वारदात करने एक वाहन में सवार होकर आए लोग यहां पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।
पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार की दोपहर 2.45 बजे वे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अपने निवास पर खाना खा रहे थे। उस वक्त आरोपी ओमप्रकाश ठेहट, मनोज, बीकानेर के जयप्रकाश जांदू नोखा के लक्ष्मण भादू, राकेश बिश्नोई, धीरज शर्मा व 4-5 अन्य एक राय होकर आए उससे रुपयों की मांग की। बदमाशों के पास अवैध हथियार थे और उन्होंने मारपीट करते एक लाख रुपए व एक सोने की चेन छीन ली। इसी दौरान पास खड़े स्टाफ कर्मचारी विजय मारू व ब्रह्मप्रकाश ने बीच-बचाव किया, घायल होने पर शोर मचाया तो मेरा दोस्त कैलाश भाम्भू व मेरी पत्नी दौड़कर आए, इतने में बदमाश भाग गए।
गैंगस्टरों की धमक से पुलिस हुई चौकन्नी
लोकसभा चुनावों में अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस की सतर्कता के बावजूद नोखा जैसे संवदेनशील कस्बे में गैंगस्टरों की वारदात ने पुलिस की हवाईयां उड़ा दी है। जानकारी में रहे कि नोखा पालिका चैयरमेन के आवास में हुई वारदात में लिप्त ओमप्रकाश ठेहट शेखावटी के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ का सगा भाई है। इसके अलावा वारदात में लिप्त अन्य बदमाश भी संगीन श्रेणी के अपराधी है। वारदात के बाद हुई जांच पड़ताल से पता चला है कि इन गैंगस्टरों के नोखा इलाके में कई बदमाशों के साथ संपर्क है। यह गैंगस्टर पहले भी कई दफा नोखा में आ चुके है। गौरतलब रहे कि शेखावटी इलाके के आंतक का पर्याय बने इन गैंगस्टरों की बीकानेर में दस्तक अपराध जगत में बड़े खतरें का संकेत है।
अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर ऐसे भड़के भाजपा विधायक….