Saturday, May 4, 2024
Hometrendingआरआरबी भर्ती परीक्षा : 1.38 लाख पदों के लिए 2.90 करोड़ अभ्यर्थी...

आरआरबी भर्ती परीक्षा : 1.38 लाख पदों के लिए 2.90 करोड़ अभ्यर्थी कतार में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में 1 लाख 38 हजार पदों पर नौकरी पाने के लिए देशभर के 2 करोड़ 90 लाख से अधिक अभ्यर्थी कतार में हैं। आरआरबी के इन पदों की भर्ती में एनटीपीसी के 35 हजार पद और ग्रुप डी के एक लाख तीन हजार पद शामिल हैं। एक साथ इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

रेलवे नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरीज (एनटीपीसी) में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेनर्स क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि के 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा।

उक्त पदों के लिए देश भर में 1.60 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस हिसाब से एक पद के लिए 457 से अधिक अभ्यर्थी दौड़ में हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों में भी तगड़ी स्पर्धा देखने को मिलेगी। आरआरबी अजमेर में 1700 पदों के लिए 10.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आरआरबी अजमेर में प्रत्येक पद के लिए 62 अभ्यर्थी दौड़ में रहेंगे।

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड इन पदों पर भर्ती के लिए जून से सितंबर के बीच पहले चरण की ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन प्रस्तावित है। अभी इनकी तिथि तय नहीं की गई है। ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों के लिए देशभर में १ करोड़ 33 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस हिसाब से एक पद के लिए 130 अभ्यर्थी दौड़ में रहेंगे। आरआरबी ने केंद्रीयकृत रोजगार सूचना (सीईएन) (सातवें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया) की शुरुआत 12 मार्च को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के साथ की थी। आरआरबी अजमेर के अध्यक्ष के. आर. चौधरी के मुताबिक अंतिम तिथि तक एक करोड़ 33 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

क्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार

…इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular