Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरजागरूकता : कॉलेज के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर की मतदान की अपील

जागरूकता : कॉलेज के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर की मतदान की अपील

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार को स्वयंसेवकों ने दिनचर्या की शुरूआत योग से की। बाद में प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कार्य के अन्तर्गत गोद लिए गांव घड़सीसर में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकन्द व्यास, ईशान नारायण पुरोहित, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन के नेतृत्व में जाकर कंटीली झाडिय़ों को काटकर एवं कंकड़ पत्थरों को हटाकर वहां सफाई की। इसके बाद रासेयो स्वयंसेवकों ने घड़सीसर गांव में घर-घर जाकर लोगों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।

Dr Gourav Bissa
Dr Gourav Bissa

स्वयंसेवकों ने निर्वाचन आयोग के प्राप्त जानकारी के आधार पर लोगों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपेट डिवाइस के बारे में जानकारी भी दी। द्वितीय सत्र में मोटिवेशनल गुरु डॉ. गौरव बिस्सा ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वर्तमान समय में पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आप भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हो। इसके लिये उन्होंने मूल मंत्र बताया कि प्रत्येक भारतीय में देश-प्रेम की भावना होनी चाहिये। प्राचार्य प्रो. अनंत कुमार जोशी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के व्यक्तित्व विकास पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास हो सके।

शिक्षक चौधरी को दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय एकता अवार्ड

आनंदपाल की मां भाजपा के खिलाफ लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस के सामने रखी ये शर्त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular