Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingमेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां पूरी

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां पूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल कार्यालय में रविवार को आयोजित होने वाले 34वें सेठ गिरधरदास, जगमोहनदास मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियों के संबंध में शनिवार को बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने की।

बैठक में मण्डल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहाणी ने बताया कि पुरस्कार वितरण सम्बन्धी सभी तैयारियां हो चुकी है। यह पुरस्कार समारोह जिला स्तरीय पर माहेश्वरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा। इसके लिए बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, लूनकरणसर आदि से आवेदन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं, जिनका पंजीयन किया जा चुका है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. के. सेठिया (महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर), कार्यक्रम अध्यक्ष दामोदर झंवर (समाज सेवी नापासर) व स्वागाताध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा (उद्योगपति एवं समाजसेवी) व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली (केरियर काउंसलर) उपस्थित होंगे। मण्डल के मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे से लक्ष्मी हैरिटेज, गजनेर रोड, बीकानेर में होगा। संगठन के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि इस अवसर पर मण्डल के उपाध्यक्ष किसन चाण्डक, बलदेव मूंधड़ा, नवरतन द्वारकाणी, मनोज बिहाणी, अशोक बागड़ी, नारायण दास मोहता, गिरधर दास मोहता, रामकुमार राठी, रामकिशन डागा, विमल दम्माणी, दाऊलाल बिन्नाणी, भवानी शंकर राठी, घनश्याम कल्याणी आदि अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

घरों में चलने वाली दुकानों का होगा सर्वे, सड़क पर नहीं बेच सकेंगे ये सामग्री

यूआईटी : 60 दिनों में होने वाला यह काम अब महज 3 तीन दिन में हो जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular