रिलिजन डेस्क. बीकानेर के पं. गिरवर प्रसाद बिस्सा की ओर से पिछले साल जी.एस.टी. को लेकर की गई ज्योतिषीय गणना सटीक साबित हो रही है। पं. बिस्सा ने ३० जून 2017 को अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि केन्द्र सरकार द्वारा 30 जून 2017 को रात्रि 12 बजे मीन लग्न में जीएसटी बिल की घोषणा की जाएगी। यानी 1 जुलाई 2017 को यह कर लागू हो जाएगा। ग्रह योग के अनुसार बिल के संबंध में 11 जुलाई से 27 सितम्बर के बीच कई संशोधन होंगे।
पं. बिस्सा ने यह भी कहा था कि मूलत: जीएसटी लागू होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापार की गति में विराम से विदेशी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिससे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। विशेष रूप से बैंकों और शेयर बाजार की स्थिति पर विपरीत असर पड़ेगा। पं. बिस्सा ने बताया था कि बिल के प्रभावशाली लाभ की दिशा में दिसम्बर 2018 तक इंतजार करना पड़ेगा। अभी पारित बिल में दिसम्बर 2018 तक इसके स्वरूप में काफी परिवर्तन हो जाएंगे।
ज्योतिषी गणना मानें तो ‘सरकार’ को देनी पड़ सकती है ‘अग्नि-परीक्षा’!
नेता प्रतिपक्ष के लिए इस विधायक का आया अहम् बयान, लॉबिंग भी हुई तेज
सरकार को घेरने के लिए कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष? भाजपा विधायक ही करेंगे तय!