








जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कथित सट्टेबाजी वाले वायरल वीडियो को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के खिलाफ सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया। उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष डूडी के इस कथित वायरल वीडियो को गंभीर माना। शून्यकाल में संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है और इस कथित वायरल वीडियो मामले की जांच होनी चाहिये। राठौड़ के इस बयान के बाद सदन में हंगामा बढ़ गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। लेकिन जैसे ही दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान भी सत्ता पक्ष ने इस कथित वायरल वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष से मांग की कि वह सदन में कह दे कि इस कथित वायरल वीडियो में वह नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि सदन में मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे है, जो कि गलत है। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि इस कथित वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बोल रहे है कि उपचुनाव के सट्टे में मेरे तीन करोड़ रुपये लगे थे, लेकिन बाद में सफाई दी कि यह बात एक मेरे दोस्त की थी।





