Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबॉलीवुड में चमक बिखेर रहा है बीकानेर का अनुराग व्यास, फिल्म नगरी...

बॉलीवुड में चमक बिखेर रहा है बीकानेर का अनुराग व्यास, फिल्म नगरी में अभिनय के दम पर शहर का नाम कर रहा रोशन…

बीकानेर Abhayindia.com फिल्मी जगत में रोजाना नए लोग अपना भाग्य आजमाने जाते हैं। इसमें कइयों को अवसर मिलता है, तो कइयों को नहीं मिलता। लेकिन बीकानेर के अनुराग व्यास अपने उम्दा अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी चमक बिखर रहे है।

अनुराग इन दिनों एकता कपूर की फिल्म निर्माण कंपनी बालाजी फिल्मस के बैनर तले बन रहे सीरियल ‘नागिन – 5 में एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सीरियल का प्रसारण कलर्स चैनल पर हर शनिवार-रविवार को शाम 8 बजे हो रहा है ।

ग़ौरतलब है की नागिन-5 सीरियल इस समय टीवी पर आने वाले सबसे चर्चित सीरियल मे से एक हैं जिसकी टीआरपी देश मे तीसरे नंबर पर है। व्यास का मानना है कि जीवन में उसे ही सफलता मिलती है, जो कठोर महनत करते है। हर किसी में प्रतिभा होती है, उसे जल्द ही पहचान लेना जरूरी है।

अनुराग के अनुसार पढ़ाई के समय उसका विषय विज्ञान था लेकिन बहुत जल्दी ही समझ आ गया कि उसकी मंजिल कुछ ओर है। तब इसी दौरान उसे हिमांशु व्यास मिले जो अपने कलेंडर शूट के लिए किसी मॉडल की तलाश में थे, उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कलेंडर शूट के लिए उन्होंने कास्ट कर लिया। कलेंडर को सराहना मिली, तो हिमांशु व्यास एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे जिसका नाम था ‘आशियाँ’  जो एक प्रयोगिक फिल्म थी जिसमे कहानी को गाने के माध्यम से दिखाया गया था।

उसके कई ऑडीशन लेने के बाद उस फिल्म के लिए चयन हो गया। वहां से फिल्म जगत का सफर शुरू हुआ। अनुराग ने इसके बाद अभिनय की बारीकिया सीखी। इसके लिए गोल्डन सैंड प्रॉडेक्शनस में चार साल तक असिस्टेंट डाइरेक्टर, प्रॉडक्शन कंट्रोलर का काम भी किया गोल्डन सैंड प्रॉडेक्शनस के म्यूजिक इवैंट ‘आशियां 2016Ó में स्टेज होस्टिंग की।

अभिनय की बारीकियां और बेहतर समझने के लिए अनुराग थिएटर ग्रुप ऊर्जा में शामिल हुए। अशोक जोशी के निर्देशन में ‘जब शहर हमारा सोता है, जिन लाहौर नहीं देख्या वो जन्मा ही नहीं.., सरीखे नाटकों में मुख्य भूमिका अदा की, यह नाटक देश के कई शहरों में मंचित किए गए। रंगमंच के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में प्रस्तुितयां देने के बाद माया नगर मुम्बई चले गए।

बॉलीवुड में पहले ऑडीशन में ही मुख्य भूमिका के लिए चुन लिए गए लेकिन किसी कारणवश उन्हे अपने रोल से हटना पड़ा। एक बार उन्हे निराशा जरूर हुई लेकिन उन्होने अपना हौंसला नहीं खोया। 70 से भी ज्यादा ऑडीशन देने के बाद उन्हे पहला मौका टीवी सीरियल “आपके आ जाने से” में मिला ओर उसके बाद उन्होने कभी मुड़कर नहीं देखा। आप के आज जाने से के बाद अनुराग सब टीवी के सीरियल भाखरवाड़ी, ‘दिल ये जिद्दी है… में अभिनय का जलवा दिखाया।

सीरियल के साथ ही अनुराग व्यास कुछ वेब सिरीज, प्रोजेक्ट से भी जुडे है, अब तक चार विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके है। अनुराग व्यास हिमांशु व्यास को अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक मानते हैं ओर आज कोई निर्णय करने से पहले एक बार उनसे सलाह जरूर लेते हैं बीते 6-7 साल में दोनों ने कई प्रोजेक्टस एक साथ किए है। मुंबई में उनके सबसे बड़े मार्गदर्शक टीवी कलाकार दीपक पारीक हैं, जिनका मार्गदर्शन मिला रहा है । अनुराग रिश्तों के मूल्यों को जीवन मे सबसे उपर रखते हैं।

संषर्घ में गुजरा है समय…

बीकानेर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे अनुराग व्यास का बचपन संघर्षों मे बीता है, जब वो मात्र 8 वर्ष के थे तब एक सड़क दुर्घटना में उन्होंने अपने पिता, दादा ओर अपनी भुआ को खो दिया था। वह हदसा जिसे अनुराग कभी भुला नहीं पाया।

उनके जीवन का सबसे बड़ा आधार उनकी मां भुवनेश्वरी व्यास है जिसने मां होने के साथ एक बाप की भूमिका भी अदा की है। अनुराग अपने जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य अपनी मां ओर भाई ललित व्यास को मानते हैं  अनुराग का मनना है कि बीकानेर प्रतिभाओं की खान है। अगर उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिले तो वो देशभर में अपनी कला का लोहा मनवा सकते हैं।

- Advertisment -

Most Popular