








बीकानेर Abhayindia.com जिले में मूलवास नोखा निवासी भामाशाह नरसी कुलरिया ने समाजसेवा का एक और उदाहरण पेश किया है। इस बार उन्होंने सालमनाथ धोरे का जीर्णोद्वार कराने का बीड़ा उठाया है। इसके जीर्णोद्वार पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने सोमवार को जीर्णोद्वार के काम का भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर महंत फक्कड़ नाथ, बजरंग महाराज, गंगाशहर के युवा समाजसेवी अरिहंत बुच्चा मौजूद रहे।
भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि सालमनाथ धोरे के जीर्णोद्वार के अंतर्गत सत्संग के लिए बड़ा हॉल बनाया जायेगा ताकि बाहर से आने वाले भक्त यहां रुककर विश्राम कर सके। इसके अलावा अन्य आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर भामाशाह नरसी कुलरिया ने युवा समाजसेवी अरिहंत बुच्चा से वार्ता की तथा उनके द्वारा किए जा रहे गौसेवा के कार्यों की सराहना की।
बीकानेर में आज 13 क्षेत्रों से 21 नए कोरोना मरीज आए सामने, देखें सूची…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण का दायरा भले ही कम हो गया हो, लेकिन नए मरीज मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। आज पहली रिपोर्ट में विभिन्न 13 क्षेत्रों से 21 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा और सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने कहना है कि अब भी शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से नए मरीज मिल रहे हैं। हालांकि नए मामलों में काफी कमी आई है, इसके बावजूद आमजन को कोरोना से सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।
देखें सूची….

बीकानेर में क्रिकेट पर सट्टा, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, इन आठ सटोरियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान : देर रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले
जयपुर abhayindia.com प्रदेश सरकार ने देर रात 15 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रवीन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए।
देखें लिस्ट …





