बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शराब की दुकान पर एक बार फिर ‘स्ट्राइक’ करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलक्टर ने मंगलवार को पूगल रोड स्थित पैट्रोल पंप के पास शराब की दुकान पर रात करीब साढ़े आठ बजे शराब बेचने पर कार्यवाही की। कलक्टर कुमारपाल जब यहां पहुंचे तो दुकान का शटर गिरा था और ताला लगाकर अंदर से खिड़की से शराब बेची जा रही थी। शटर के पास मोरी बनाकर शराब बाहर बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम बेची जा रही थी। गाड़ी को देखकर वहां शराब खरीदने वाले भाग छूटे। पास ही बना रेस्टोरेंट अनाधिकृत बार के रूप में चल रहा था।
इस दुकान में शराब पीते लोग पुलिस को देख इधर-उधर हो गए। मौके पर कुछ पियक्कड़ों को दबोचा गया। मौके पर नया शहर पुलिस और आबकारी अधिकारी को बुला कर शराब के मालिक और रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई के दौरान उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय विकास हर्ष साथ थे।
कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार रात को शहर में कानून व्यवस्था और यातायात संबंधी जानकारी लेने के लिए दौरे पर निकले। उन्होंने गुरुवार को होली के मध्य शहर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौतम जब शहर का भ्रमण करते हुए मुक्ता प्रसाद कॉलोनी की तरफ निकले तो वहां पेट्रोल पंप के पास स्थित एक शराब की दुकान के बाहर बैठे 10 से 20 लोग कलक्टर की गाड़ी देखकर ही दौडऩे लगे। कलक्टर ने अपने गनमैन सहित जब वह मौका देखा तो पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब की दुकान के बाहर शराब की बिक्री हो रही थी। दुकान के अंदर से सुराग बनाकर शराब की बोतल बाहर बेची जा रही थी।