Wednesday, April 17, 2024
Homeदेशहोली से जुड़ा इंदिरा गांधी का एक दिलचस्प किस्सा

होली से जुड़ा इंदिरा गांधी का एक दिलचस्प किस्सा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रंगों के त्योहार होली से एक बेहद दिलचस्प किस्सा सामने आया है। इस किस्से की पुष्टि करता खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गंाधी द्वारा लिखा गया एक पत्र भी वायरल हुआ है। किस्से के अनुसार इलाहाबाद के कॉन्वेट स्कूल में पढऩे वाली वो दस साल की इंदिरा गंाधी को होली का त्योहाार बहुत पसंद था। तब भी उन्होंने खूब जमकर होली खेली। अगले दिन जब वे स्कूल पहुंची तो हाथों पर लगे रंग को देखकर उसे खूब डांटा गया और सजा के रूप में बैंच पर खड़ा कर दिया गया।

ये किस्सा उसे जमाने का है जब देश गुलाम था और हर कांवेंट स्कूलों में भारतीय त्योहार पसंद नहीं किए जाते थे। बताया जाता है कि 25 अप्रैल 1975 को इंदिरा गांधी ने अपने पत्र में खुद होली खेलने पर मिली सजा का जिक्र किया है। उस समय वे देश की प्रधानमंत्री थीं। ये पत्र उन्होंने शहर में रहने वाले वरिष्ठ अफसरों को लिखा था। ये अफसर उस समय एक मैजीन में काम किया करते थे। इंदिरा गांधी से उन्होंने पत्र लिखकर पूछा कि क्या उन्हें स्कूल में कभी सजा भुगतनी पड़ीं थी? इंदिरा गांधी ने पत्र में दो संस्मरणों का जिक्र किया, उसमें एक होली से जुड़ा था उक्त पत्र में इंदिरा गांधी ने लिखा था कि जब वो दस साल की थी तब इलाहाबाद के कांवेट स्कूल में पढ़ती थी। उस जमाने में प्रत्येक भारतीय चीजों को नापंसद किया जाता था। होली का त्योहार जब आया तो वह घर पर ही रुक गई। रंगों का त्योहार खूब खेला। जब अगले दिन स्कूल गई तो हाथों में रंग देख खूब डांटा गया और बैंच पर खड़ा कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular