




बीकानेर Abhayindia.com सदी के महानायक कहे जाने वाले सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन का अंजनीपुत्र श्रीहनुमानजी के प्रति कितना लगाव है, इसका अंदाजा उनके आज के ताजा ट्वीट से लगाया जा सकता है।
T 4285 –
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहूँ लोक उजागरpic.twitter.com/IEdGShtnRf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 17, 2022
आपको बता दें कि बिग बी ने आज मंगलवार को बीकानेर के बजरंग धोरा स्थित श्रीहनुमानजी की फोटो को “जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिश तिंहु लोक उजागर” के साथ ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर अब तक हजारों प्रशंसक हनुमानजी के फोटो व जयघोष के साथ जवाब दे रहे हैं।





