Thursday, April 25, 2024
Hometrendingएमजीएसयू मनाएगा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, सेंटर फॉर म्‍युजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन की अनूठी...

एमजीएसयू मनाएगा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, सेंटर फॉर म्‍युजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन की अनूठी पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) के सेंटर फॉर म्‍युजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन द्वारा बुधवार को संग्रहालयों के महत्व और शक्तियों पर आधारित एक विशेष वार्ता आयोजित की जा रही है।

सेंटर की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि अठारह मई अंतरराष्ट्रीय म्‍युजियम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी के मद्देनज़र सेंटर द्वारा इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय म्‍युजियम परिषद द्वारा निश्चित किये गये विषय पॉवर ऑफ म्‍युजियम्‍स पर सिटी पेलेस म्‍युजियम उदयपुर के असोसीयेट क्यूरेटर डॉ. हंसमुख सेठ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया जाएगा जो कि संग्रहालयों की प्रासंगिकता को रेखांकित करती सेंटर की अपने आप में एक अनूठी पहल है।

आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय म्‍युजियम डे पर सेंटर का ये विशेष आयोजन महाराणा मेवाड चैरीटेबल फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता एमजीएसयू के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular