Sunday, April 28, 2024
Hometrendingतबादलों में जाति विशेष को टारगेट करने का आरोप, जाट समाज ने...

तबादलों में जाति विशेष को टारगेट करने का आरोप, जाट समाज ने जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान जाट महासभा के बैनर तले नोपाराम जाखड़, जिलाध्यक्ष, राजस्थान जाट महासभा, भोमराज गाट, शहर अध्यक्ष एवं भीखाराम सांगवा, अध्यक्ष जाट छात्रावास की अगुवाई में जाट छात्रावास बीकानेर में सभा का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा विभाग में जाति विशेष को टारगेट करके तबादले करने पर विरोध किया गया। सभा में पदाधिकारियों ने कहा कि बीकानेर जिले में जाट जाति के प्रधानाचार्य एवं समकक्ष स्तर के अधिकारियों के साथ द्वेषतापूर्ण व्यवहार कर स्थानान्तरण आदेश जारी किये गए हैं।

पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने एकमुश्‍त जाट अधिकारियों को हटाकर यह संदेश दिया है कि कॉग्रेस की सोशल इंजीनीयरिंग में अब जाट जाति कोई मायने नहीं रखती है। पदाधिकारियों ने कहा कि 07.08.2022 को जारी स्थानान्तरण आदेशों में शिक्षा निदेशालय से अन्यत्र स्थानान्तरित किये गए 17 प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारियों में से कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक समझी जाने वाली जाट जाति के 11 अधिकारियों को निदेशालय से अन्यत्र स्थानान्तरित किया गया है जिसमें से 10 अधिकारियों को शहर अथवा शहर के समीप रिक्त पदस्थापन स्थान उपलब्ध होते हुए द्वेषतापूर्वक अत्यंत दुरस्थ स्थानों पर लगाया गया है। जबकि, अन्य जातियों के निदेशालय से स्थानान्तरित छह अधिकारियों को बीकानेर शहर अथवा शहर के समीप सुविधाजनक स्थानों पर लगाया गया है। इसके साथ ही निदेशालय के एक उप निदेशक स्तर के जाट अधिकारी को भी सिरोही भेजा गया है।

निदेशालय में लगाए गए 15 अधिकारियों में एक भी अधिकारी जाट जाति से नहीं है और निदेशालय में लगाए गए इन 15 अधिकारियों में से अधिकांश आरएसएस के स्वयंसेवक/कार्यकर्त्ता है तथा भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में भी निदेशक के निजी अनुभाग अधिकारी के पद पर संघ एवं भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जिला शिक्षा अधिकारी को पद विरुद्ध पदस्थापित किया गया है।

इसके अलावा बीकानेर शहर के कार्यालय/स्थानीय विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाचार्य स्तर की 04 जाट महिला अधिकारियों को भी द्वेषतापूर्वक दूरस्थ स्थानों पर लगाया गया है। जहां सार्वजनिक परिवहन के साधन भी उपलब्ध नहीं है। बीकानेर शहर या स्थानीय कार्यालयों से हटाए गए अन्य जाति से संबंध रखने वाले अधिकारियों को बीकानेर शहर में ही अथवा बीकानेर शहर के समीप इच्छित स्थानों पर पदस्थापित किया गया है। इन स्थानान्तरणों का राजस्थान जाट महासभा द्वारा विरोध जताते हुए अधिकारियों के स्थानान्तरणों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। स्थानान्तरण आदेशों को निरस्त नहीं करने पर राजस्थान जाट महासभा द्वारा सभी जिलों व राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय आन्दोलन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular