Thursday, April 25, 2024
Hometrendingभूमि आवंटन के राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी प्रकरणों का अप्रैल...

भूमि आवंटन के राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी प्रकरणों का अप्रैल तक हो जाएगा निस्तारण : उद्योग मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि उद्योग विभाग द्वारा राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी मामलों को निपटाने के लिए विधानसभा सत्र खत्म होते ही राजस्व विभाग के साथ बैठक की जाएगी, और माह अप्रैल तक राजस्व से जुड़े हुए सभी मामलों का निस्तारण कर भूमि आवंटन की प्रकिया को आगे बढ़ाया जायेगा।

रावत प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। इससे पहले उद्योग मंत्री ने विधायक मुकेश कुमार भाकर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि औद्योगिक विकास, निवेश एवं रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए वर्ष 2019-2020 से 2022-23 तक कुल 126 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इन 126 औद्योगिक क्षेत्रों में से 53 क्षेत्रों के लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष क्षेत्रों में भूमि चिन्हीकरण अथवा आवंटन व अन्य कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक क्षेत्रों के संबंध में 45 औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जा चुके है।

रावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भेड़ प्रजनन फार्म बाकलिया लाडनूं के नाम दर्ज ग्राम बाकलिया के खसरा नं. 376 कुल रकबा 344-11 बीघा भूमि में से 162-00 बीघा (26.2235 है0) भूमि को रीको के पक्ष में आवंटन के संबंध में पशुपालन विभाग से अनापत्ति पत्र प्राप्त होने के बाद जिला कलक्टर नागौर ने पत्र 26 अप्रैल 2022 से प्रस्ताव राजस्व विभाग को प्रेषित किये। उन्होंने बताया कि प्रकरण राजस्व विभाग में स्वीकृति के लिए विचाराधीन है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular