Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरसभी खेल संघों को करणीसिंह स्टेडियम में मिलेंगे कार्यालय

सभी खेल संघों को करणीसिंह स्टेडियम में मिलेंगे कार्यालय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के समस्त मान्यता प्राप्त खेल संघों के कार्यालय अब डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होंगे। इससे खेलों को और अधिक प्रोत्साहन मिल सकेगा तथा खेलों की समस्त गतिविधियां एक स्थान से संचालित हो सकेंगी। गुरुवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।

कलक्टर ने कहा कि स्टेडियम के पॅवेलियन के नीचे बनी दुकानों को खेल संघों के कार्यालयों के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए मान्यता प्राप्त खेल संघों की सूची तैयार करने, आवंटन के लिए नियम-कायदों को अंतिम रूप देने तथा इससे संबंधित समूची कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। साइकिल वेलोड्रोम के संबंध में एक कमेटी बनाने का निर्णय हुआ। इसमें खेल अधिकारी के अलावा जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य तथा आरएसआरडीसी के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी साइकिल वेलोड्रोम की वर्तमान स्थिति तथा भावी योजना के संबंध में विकल्प सहित अपनी रिपोर्ट देगी। स्टेडियम की सुरक्षा, साफ-सफाई, शौचालय निर्माण के संबंध में भी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि स्टेडियम पसिर में मल्टी जिम हॉल का निर्माण हो चुका है। वहीं क्रिकेट पिच, वालीबॉल तथा बास्केटबॉल कोर्ट सहित विभिन्न कार्य प्रगतिरत है। कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक कार्य की पूर्णता अवधि तथा वर्तमान स्थिति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए, जिससे इसकी मॉनिटरिंग की जा सके। स्टेडियम परिसर में शूटिंग सेंटर बनाए जाने के संबंध में स्टेडियम का ले-आउट, सम्पूर्ण प्लान तथा स्थान की संभावित उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए।

बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष तथा पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, जिला खेल अधिकारी हरिराम चौधरी, जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य रामेन्द्र कुमार, सुबोध मिश्रा, सीए सुधीश शर्मा तथा आरएसआरडीसी के परियोजना प्रबंधक डॉ. डी. के. सिंघल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular