Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरजद्दोजहद के बाद आखिर निदेशालय ने जमा किए शिक्षाकर्मियों के चैक

जद्दोजहद के बाद आखिर निदेशालय ने जमा किए शिक्षाकर्मियों के चैक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के पक्ष में पेंशन के मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अनुपालना में शिक्षाकर्मियों ने मंगलवार को यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपनी पीएफ राशि के चैक जमा करा दिए। इससे पहले चैक जमा कराने के लिए शिक्षाकर्मियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बड़ी संंख्या में शिक्षाकर्मियों की भीड़ सुबह ग्यारह बजे ही निदेशालय पहुंच गई।

शिक्षाकर्मियो ने सरकार से पेंंशन के मुद्दे पर हाईकोर्ट के आदेश की पाालना करने तथा पीएफ राशि का चैक जमा करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों का शिष्टमंडल माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल ढिडेल से मिला। निदेशक ने पहले तो चैक जमा कराने के लिए शिष्टमंडल को हामी भर दी, लेकिन बाद में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लेने की बात कहते हुए दोपहर ढाई बजे बाद इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही। ऐसे में बड़ी संख्या में चैक जमा कराने आए शिक्षाकर्मी परेशान हो गए। वे करीब ढाई-तीन घंटे तक सरकार के निर्देशों के इंतजार में निदेशालय परिसर में ही डटे रहे।

आखिरकार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निदेशक के निर्देश पर चैक जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। निदेशक से मिलने गए शिष्टमंडल में सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, जिला इकाई के अध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना, धन्नालाल बोड़ा, प्रभा पारीक, तुलसीराम बोहरा, नत्थूराम, के. सी. लुक्खा, राजेश दुबे, अविनाश भार्गव आदि शामिल थे।

शिक्षा निदेशालय में मीडिया से बातचीत करते प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया।
शिक्षा निदेशालय में मीडिया से बातचीत करते प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया।

गौरतलब है कि पेंशन के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने शिक्षाकर्मियों को 30 जून 2018 तक पीएफ राशि मय छह प्रतिशत ब्याज के साथ जमा कराने के आदेश दिए थे। इसकी अनुपालना में शिक्षाकर्मी पिछले चार महीनों से सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार निदेशालय स्तर पर अब पीएफ की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निदेशालय के अलावा उपनिदेशक और डीईओ कार्यालय में भी संबंधित शिक्षाकर्मी अपने चैक जमा करा सकेंगे।

अब डीईओ और डीडी कार्यालयों में भी जमा होंगे चैक

पीएफ की राशि के चैक जमा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार दोपहर बाद व्यवस्था कर दी। काफी संख्या में शिक्षाकर्मियों ने यहां अपने चैक जमा भी करा दिए। इसके साथ ही निदेशक ने सभी उपनिदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षाकर्मियों से चैक लेने के लिए कह दिया गया है। -सरदार सिंह बुगालिया, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी सोसायटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular