Saturday, May 4, 2024
Homeबीकानेरबीच सड़क ऑटो पर गिरा करंट, ढीरे तारों की ढिलाई सामने आई

बीच सड़क ऑटो पर गिरा करंट, ढीरे तारों की ढिलाई सामने आई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में बिजली के ढीले तारों के कारण आम जन की जान सांसत में फंस रही हैं। इसके बावजूद विद्युत कंपनी इस ओर ध्यान नहीं दे रही। मंगलवार को शहर के अति व्यस्ततम महात्मा गांधी मार्ग पर ढीले तारों की ढिलाई सामने आ गई। 11केवी का तार मुख्य सड़क पर चल रहे ऑटो पर गिर गया। अचानक गिरे तारों से उसका चालक व साथी घबरा गए और तुरंत ऑटो (टैक्सी) रोक कर उतर गए। वहीं टूटे तार गिरने से सड़क किनारे एक बाइक की सीट जल गई।

घटना के इसी दरम्यान मौके से गुजर रहे भाजपा नेता सुनील बांठिया ने तत्परता दिखाते हुए बिजली सप्लाई बंद करवाई वरना ऑटो पर गिरे तार की करंट की चपेट में आकर राहगीर भी हादसे का शिकार हो जाते। बिजली सप्लाई कंपनी वालों की लापरवाही से हुए इस हादसे को लेकर भाजपा नेता सुनील बांठिया ने गहरी नाराजगी जताई है। बांठिया का कहना है कि बीकानेर में ऐसे अनेक इलाके है जहां ढीले पड़े बिजली के तार टूटने की कगार पर है, बिजली ट्रांसफार्मर खुले पड़े है। कई खंभे गिरने की कगार पर है। शहरी इलाके में घरों को छूकर गुजर रही बिजली तारों के कारण हर वक्त करंट का अंदेशा रहता है। इस संबंध में लगातार शिकायतों के बावजूद भी बिजली कंपनी के प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular