Saturday, April 20, 2024
Homeदेशगुजरात के बाद 4 राज्‍यों की तरफ हुआ तौकते का रुख, राजस्‍थान...

गुजरात के बाद 4 राज्‍यों की तरफ हुआ तौकते का रुख, राजस्‍थान के इन इलाकों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली/जयपुर Abhayindia.com चक्रवाती तूफान तौकते ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सहित कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब मंगलवार अपना रुख राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी की तरफ कर लिया है। इन राज्‍यों के कई इलाकों में यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जगह तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है। मंगलवार को सुबह से रूक- रूक कर बारिश हो रही है। कई जगह पेड़ भी सड़क पर गिर गए हैं। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं।

इधर, राजस्‍थान में डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर व पाली में भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह जयपुर, चित्‍तौड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, नागौर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में तेज बारिश व 60 किमी से हवाएं चलने के साथ ही आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, धौलपुर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा में 40-50 किमी से हवाएं और तेज बारिश के कारण यलो अलर्ट जारी किया है।

गुजरात के बाद कमजोर हुआ तौकते…

मौसम विभाग ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि गुजरात से टकराने के बाद तौकते चक्रवात थोड़ा कमजोर होता दिखाई दे रहा है। चक्रवात के प्रभाव के बाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तरी भारत के कई हिस्सों में बारिश होगी।

विभाग के अनुसार, तौकते मंगलवार को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान से प्रदेश में प्रवेश करेगा। गुजरात के डीसा से प्रदेश में जालोर के भीनमाल और सिरोही के मध्य से गुजरेगा। आबू रोड और पाली इसके जद में रहेंगे। बाड़मेर जिले में बारिश होगी। वर्तमान में यह अत्यंत सीवियर साइक्लोनिक तूफान है, अब यह धीरे धीरे तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। पांच जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर हावी होगा। बहरहाल, तौकते के असर के चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों कमें मौसम के मिजाज में व्‍यापक बदलाव आ रहा है। कई इलाकों में बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं का दौर जारी है।

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के प्रभारी आर. एस. शर्मा के अनुसार, तौकते का ज्यादा असर दक्षिण राजस्थान के इलाकों पर रहेगा। मुख्य रूप से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी और अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। उदयपुर और इसके आसपास के एक-दो स्थानों पर 200 एमएम से भी अधिक बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही दोनों संभागों में तेज तूफानी हवायें संभावित हैं जिनकी रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। आगामी तीन घण्टो के लिए सवाई माधोपुर, बूंदी, पाली, जोधपुर, चूरू, जयपुर, नागौर , सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जगहों के लिए हल्की से मद्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तौकते 20 मई को कमजोर पड़ेगा

तौकते गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी जिलों  के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकों से होता हुआ गुजरेगा। इस दौरान 20 जिलों को प्रभावित करेगा। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई को यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकों की ओर आगे बढ़ते हुए कमजोर पड़ जाएगा।

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वैक्‍सीनेशन का कार्यक्रम अब गति ले रहा है। इस कार्यक्रम को अंजाम देने में पीबीएम अस्‍पताल सहित डिस्‍पेंसरी में कार्यरत नर्सेज का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। नर्सेज में वैक्‍सीनेशन को लेकर गजब का जज्‍बा देखने को मिलता है। वैक्‍सीनेशन कराने के लिए आने वाले लोग कोविड संदिग्‍ध भी हो सकते हैं, इसके बावजूद ये नर्सेज स्‍टाफ बेखौफ होकर उनका वैक्‍सीनेशन करते हैं। वैक्‍सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगी रहती है, लिहाजा नर्सेज पर जल्‍दी वैकसीनेशन करने को लेकर भी दबाव रहता है। इसके बावजूद वे लगातार कई घंटों तक डयूटी करते हुए वैक्‍सीनेशन के काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं।

आज पीबीएम अस्‍पताल के वैक्‍सीनेशन सेंटर पर अभय इंडिया ने डयूटी पर तैनात स्‍टाफ सीमा गहलोत, नीलम रानी से बात की तो उन्‍होंने अपनी सारी परेशानियां भुलाते ही बस एक ही बात कही- कोरोना को हर हाल में हराना है, इसके लिए चाहे उन्‍हें कितना भी जोखिम उठाना पडे।

अच्‍छी खबर : बीकानेर में मंगलवार को 18+ व 45+ वालों का होगा बम्‍पर वैक्‍सीनेशन, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोविड संक्रमण के बढ रहे मामलों के बीच इससे बचाव के वैक्‍सीनेशन का कार्यक्रम भी नियमित तौर पर चल रहा है। इस बीच, अच्‍छी खबर यह आई है कि मंगलवार को समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और समस्त ग्रामीण सीएचसी सहित कुल 34 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का होगा बम्पर वैक्‍सीनेशन हो सकेगा। इस आयु वर्ग के लिए दस हजार वैक्‍सीन डोज बीकानेर पहुंच गई है।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता ने बताया कि 18+ के कोविड वैक्‍सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग खुलेगी आज रात 9:00 पर खुलेगा।

डॉ. गुप्‍ता ने बताया इस तरह 45+ वालों का मंगलवार को केवल जिरियाट्रिक सेंटर, पीबीएम अस्‍पताल में कोविड वैक्‍सीनेशन (कोविशील्ड से) से होगा। कोविशील्ड की दूसरी डोज अब पहली के 12 सप्ताह बाद लगेगी यानी 84 से 112 दिन के बीच लगेगी। कल दूसरी डोज के लिए वही घर से निकले जिन्होंने 22 फरवरी तक पहली लगवा ली थी।

Vaccination 18 May
Vaccination 18 May

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

बीकानेर : ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक तैयारियां

कोरोना : मरीजों को आवंटित किए 294 ऑक्सीजन सिलेण्डर….

मुंबई को छूते हुए गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ताऊते, 185 किमी. रफ्तार से…

बीकानेर: तूफान की आशंका को देखते हुए बीकेईएसएल ने किए विशेष इंतजाम, जारी किए नम्बरों पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत…

राजस्‍थान : ताउते का असर शुरू, सीएम सहित समूचा सिस्‍टम अलर्ट मोड पर, इनके अवकाश हुए निरस्‍त…

बीकानेर : ताऊते तूफान अलर्ट, अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति ना हो बाधित, सभी अधिकारी रहें मुस्तैद

बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : एसओजी ने रडार में आने वालों को किया जवाब तलब, कल से होंगे बयान…

बीकानेरवाले 18 और 19 मई को घरों से बाहर नहीं निकलें, ADM ने चेताया …

  कोरोना : बीकानेर में आज आए 179 मरीज

बीकानेर : निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी होंगे समन्वयक पर्यवेक्षक

सीएचसी-पीएचसी के लिए लेंगे एक हजार डॉक्टर्स एवं 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत

कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्‍थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular