




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लूनकरणसर क्षेत्र के गांव जगदेवाला में मंदिर के पास वाहनों को रोक रहे पुलिसकर्मियों पर भाजपा विधायक सुमित गोदारा भड़क उठे। इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में विधायक गोदारा पुलिसकर्मियों को एक ट्रेक्टर को जबरन रोके जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में विधायक गोदारा पर मनमानी करने तथा अवैध वसूली के आरोप भी लगाते हुए कहा कि जिन रोकना होता है उन्हें तो रोकते नहीं।
…इसलिए इस गैंग ने किया नोखा नगरपालिका अध्यक्ष झंवर पर जानलेवा हमला
क्रिकेट सट्टे की पंडित गैंग के गुर्गे सहित दस सटोरिये गिरफ्तार





