Monday, December 23, 2024
Hometrendingसाक्षात्‍कार : छोटे पर्दे के स्‍टार सचिन चौधरी ’बाला’ में बनेंगे आयुष्‍मान...

साक्षात्‍कार : छोटे पर्दे के स्‍टार सचिन चौधरी ’बाला’ में बनेंगे आयुष्‍मान खुराना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग फिल्म ’बाला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में एक खास भूमिका सचिन चौधरी की है। छोटे पर्दे पर आने रियलिटी शोज में काम कर चुके सचिन चौधरी ने पहली बार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा है। बताया जाता है कि फिल्म मैकर्स को फिल्म के लिए एक ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट की तलाश थी, जो दिखने में बेहद क्यूट हो। इसके लिए उन्होंने वाकायदा ऑडिशन लिया। करीब 1000 बच्चों के बीच से सचिन चौधरी का चयन किया गया। लिटिल चैंपियन सीजन-3 के कन्टेसटेन्ट सचिन जल्द ही इस बॉलीवुड फिल्म ’बाला’ में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म की पब्लिसिटी के चलते सचिन से हमने काफी सवाल किए जिसका उन्‍होंने बङी ही मासूमियत के साथ एन्टरटेनिंग स्टाइल में जवाब दिए :-

आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी

सवाल : आपको ’बाला’ फिल्म में आयुष्मान खुराना की बचपन की भूमिका निभाने का मौका कैसे मिला?

जवाब : जब मेरे पास कास्टिंग वालों का फोन आया तो उस समय मै दूसरे शूट पर था, एमपी में जो कि एक म्यूजिकल फिल्म है। कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि एक फिल्म है ’बाला’ आयुष्मान खुराना सर की तो हम चाहते हैं कि आप मुम्बई आ जाए ऑडिसन देने के लिए। मगर उस समय मेरा मुम्बई आना पॉसिबल नहीं था तो हम लोगों ने ऑनलाइन ऑडिसन किया और मुझे एक कैरेक्टर का रेफरेंस दिया जो कि एक जबरदस्त कैरेक्टर था तो फिर मैने ऑडिसन दिया जिसके नेक्सट डे मेरी फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई। फिल्म कुछ समय बाद फोन आया कि सचिन तुम रोल के लिए सलैक्ट कर लिए गए हो।

सवाल : आयुष्मान खुराना के बचपन की भूमिका निभाने का अनुभव कैसा रहा?

जवाब : मेरे लिए ये बहुत ही एक जबरदस्त अनुभव था कि इतने बडे सुपरस्टार का मै बचपन का रोल निभा रहा हूँ। तो उस वक्त मै काफी एक्साइटेड था, काफी खुश था और काफी मजा आया काम करके।

सवाल : कितना रोमांचक अनुभव था फिल्म निर्देशक अमर कौशिक के साथ काम करना, जिनकी पिछली फिल्म स्त्री ने सौ करोड़ के ऊपर का बिजनस किया?

जवाब : बहुत अच्छा अनुभव था अमर कौशिक सर के साथ काम करने का। उनका बिहेवियर काफी कूल है। सबसे प्यार से बात करते हैं। एकदम अच्छे से रहते हैं और जैसा उनका बिहेवियर है लगेगा नहीं के वो डायरेक्टर हैं। जब भी हम सैट पर जाते हैं तो ज्यादातर डायरेक्टर स्ट्रेस में रहते हैं, उनको बहुत टेंशन रहती है, मगर अमर सर काफी आराम से रहते है और कहते हैं कि चलो-चलो खेलते हैं, तो उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।

सवाल : आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का आपका क्या अनुभव रहा?

जवाब : आयुष्मान खुराना सर के साथ वैसे तो मेरा कोई सीन नहीं था। मगर जब वो बाहर लोगों से बात करते थे तो बड़े आराम से करते थे, बहुत कूल थे और अच्छा बिहेवियर था उनका तो मै फ्यूचर में उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा।

सवाल : फिल्म में अपने रोल व फिल्म के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?

जवाब : मैं आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल कर रहा था जो कि एक बच्चा है वो बड़ा स्टाइलिश है, उसके बड़े-बड़े बाल है। जिसको अपने बालों पर बहुत घमंड है। और प्यार करता है अपने बालों से। जैसा कि आपने ट्रेलर में देखा कि कि कितना घमंड था मुझे अपने बालों पर व फिल्म के बारे में यही कहूंगा कि थिएटर में जाओगे तो ही फिल्म के बारे में पता चलेगा।

सवाल : आपका बॉलीवुड में एन्ट्री का सपना पूरा हो चुका है, अब आप किस अभिनेता के साथ काम करने की तमन्‍ना रखते हो?

जवाब : जी सर, आपने ये बात बिल्कुल सही बोली की मेरी बॉलीवुड में एन्ट्री हो चुकी है मगर मैं अभी इतने से सेटिस्फाइड नहीं हूँ, मै कुछ और बड़ा करना चाहता हूँ, धमाकेदार करना चाहता हूँ। मैं बॉलीवुड में सबके साथ काम करना चाहता हूँ, मगर मेरे जो फेवरेट हैं वो है नवाजुद्दीन सिद्दकी, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी सर, नाना पाटेकर सर, मगर इनमें भी मै नाना पाटेकर के साथ जरूर-जरूर एक बार काम करना चाहता हूँ।

सवाल : अनेक चाइल्ड आर्टिस्ट आगे चलकर एक बडे. स्टार साबित होते हैं- जैसे हंसिका मोटवानी, तारा सुतारिया, कुणाल खेमू आदि। क्या आपकी भी कुछ ऐसी तमन्‍ना है कि बड़ा होकर बॉलीवुड में कुछ नाम कमाऊं?

जवाब : हाँ सर, मेरी भी यही तमन्‍ना है कि लोग मुझे अपने नाम से जाने, जैसे सचिन तेंदुलकर जी हैं जिनको लोग उनके नाम से जानते हैं, बस मै भी कुछ ऐसा ही करना चाहता हूँ। और मै इसके लिए कोशिश कर रहा हूँ और उम्मीद है मेरा एक दिन नाम जरूर होगा।

सवाल : आपकी आने वाली फिल्में या सिरीयल्स कौनसे है? प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ भी आप काम करने वाले हो, लव कुश सीरियल में आप काम कर रहे हो। इन सब प्रोजेक्टस के बारे में बताएं?

जवाब : मैंने अनुराग कश्यप सर के साथ काम किया है, सीक्रेट गेम्स। आप तो जानते ही होंगे कि वल्ड वाइड बेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में मैने काम किया है। और मेरी आने वाली फिल्म है अटकन चटकन, जिसके अन्दर मेरा लीड रोल है। इसके अलावा पीयूष मिश्रा जी के साथ एक वेब सीरीज के साथ साथ एक मराठी फिल्म और अगले महिने मै आशुतोष राणा जो एक जाने माने थिएटर आर्टिस्ट हैं के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहा हूँ। मेरा अभी एक सीरियल चल रहा है राम सिया के लव कुश। और मेरी एक बेब सिरीज है बॉम्बे बेगम। और भी बहुत से प्रोजेक्टस हैं जो भविष्य में शूट होने वाले हैं।

सवाल : आपकी फिल्म बाला उसी स्टोरी की बनी फिल्म उजड़ा चमन के साथ क्लेश हो रही है। इसको लेकर आपको टेंशन तो नहीं है?

जवाब : जी हां, ’बाला’ के साथ-साथ उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। मगर ये मायने नहीं रखता। मैटर ये है कि लोगों को सबसे ज्यादा कौनसा पसन्द आती है। बाला आती है तो वो भी अच्छी बात है और उजड़ा चमन आती है तो वो भी अच्छी बात है। और मै तो चाहता हूँ कि दर्शक दोनों फिल्मों को पसंद करें व दोनो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हो।

प्रस्‍तुति : अविनाश स्‍वामी, बीकानेर

आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी

नगर निगम चुनाव : भाटी के ऐलान ने ऐसे बिगाड़े भाजपा के समीकरण…

बीकानेर में कांग्रेस की ‘दुखती रग’ बन गई बिजली कंपनी!

हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत का राजस्‍थान से हैं ये खास रिश्‍ता…

वसुंधरा के खिलाफ हनुमान बेनीवाल के आरोपों में कितना दम? अमित शाह खुद करेंगे पड़ताल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular