Saturday, May 4, 2024
Hometrendingआयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन...

आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

राजस्थान की कैपिटल सिटी जयपुर के 7 वर्ष के लिटिल चैंप कन्टेसटेन्ट सचिन चौधरी को तो शायद ही ऐसा कोई दर्शक, जज या मेहमान सेलेब्रिटी होगा जो लिटिल चैंप रियलिटी शो में आया हो व जिसको मासूम सी नटखट अदाओं वाले सचिन ने अपनी हाजिर जवाबी व वाकपटुता से प्रभावित ना किया हो, या जिसको पेट पकङकर हंसाया ना हो। वर्ष 2014 के दिल्ली ऑडिशन्स मे पहली ही परफोर्मेंस से सचिन वे जज व दर्शकों को अपना मुरीद कर दिया व जिसकी अदाओं के कारण जज इतने सम्मोहित हो गए कि उन्हें सचिन का अभिवादन करना ही पङा।

एक जज ने तो यहाँ तक कह दिया कि बच्चे का नैचुरल टैंलेंट इतना कमाल का है कि शायद ही कोई इतना छोटा बच्चा इतना बेहतर लाइव परफोर्मेंस दे सकता हो। सचिन की डायलॉग डिलिवरी इतनी ओथेंटिक है कि ऐसा लगता है वो हमको ही डायरेक्टली बोल रहा है। सचिन को प्यार से चौधरी साहब बुलाया जाता है व बहुत ही कम उम्र में सचिन इतने हाजिरजवाब हैं कि अपने साथ किसी को भी मुश्किल में डाल सकते है।

सचिन एक्टिंग, शायरी, एंकरिंग, डांस गायन व मार्शल आर्ट का मल्टी टैलेंट रखते है। हालांकि उनका किसी तरह का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, सचिन की मम्मी गृहिणी तथा पापा नेपाल की बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान है। सचिन मानते है कि उनके सपोर्ट से ही वह यहाँ तक पहुंचने में सफल हो पाए है। सचिन भविष्य मे एक अच्छे एक्टर बनना चाहते है।

सचिन का संक्षिप्‍त परिचय

नाम : सचिन चौधरी

उम्र : 12 साल

पहला रियलिटी शो : डांस इंडिया डांस

एजुकेशन : 7th स्‍टैन्डर्ड

स्‍कूल : पेन्सी चिल्ड्रेन एकेडमी जयपुर

फेवरेट हीरो : नाना पाटेकर, सन्नी देओल

फेवरिट हीरोइन : सोनाक्षी सिन्हा

फेवरेट बॉलीवुड फिल्म : युगपुरूष, तारे जमीन पर व थ्री इडियट्स

फेवरिट हॉलीवुड फिल्म : ओम्ग बेक (टोनी जा अभिनीत थाईलैंड मूवी) व फोरेस्ट गम्प

पहली फिल्म : बाला

टीवी शोज : डांस इंडिया डांस ( जी टीवी )

इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज ( जी टीवी)

कामेडी शो ऑन ( बिग मैजिक टीवी )

प्रस्‍तुति : अविनाश स्‍वामी, बीकानेर

साक्षात्‍कार : छोटे पर्दे के स्‍टार सचिन चौधरी ’बाला’ में बनेंगे आयुष्‍मान खुराना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular