Friday, March 29, 2024
Hometrendingजिला एवं सत्र न्यायाधीश पारीक आज सेवानिवृत्त होंगे

जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारीक आज सेवानिवृत्त होंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक सोमवार को सेवानिवृत्त होंगे। पारीक ने 23 नवंबर 2017 को बीकानेर न्याय क्षेत्र में यह पदभार संभाला था। 24 सितम्बर 1959 को नागौर के कुचामनसिटी में जन्मे पारीक ने 27 सितम्बर 1985 में बाड़मेर में बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्वाइन किया।

पारीक ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी। वहीं 24 अक्टूबर 2013 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश हनुमानगढ़ के पद पर पदस्थापित हुए। उन्होंने झालावाड़ में भी बतौर जिला जज सेवाएं दी। न्यायिक सेवा में रहते हुए उन्होंने 23 स्थानों पर लगभग 34 साल विभिन्न पदों पर कार्य किया। पारीक के पिता स्व. मुरलीधर पारीक भी अधिवक्ता थे। इस कारण राजेन्द्र पारीक का झुकाव भी विधि शिक्षा की ओर रहा।

पारीक ने वर्ष 1981 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी 70.55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हुए पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलएलबी में इतने अंक हासिल करने का रिकाॅर्ड अब तक पारीक के नाम ही है। हनुमानगढ़ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश रहते हुए पारीक ने विशिष्ट न्यायाधीश, पोस्को के रूप के डेढ वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार के कुकृत्य में 65 वर्षीय अपराधी को पहली बार आजीवन कारावास की सजा दी।

बीकानेर में दूसरे ही दिन किया पदोन्नत

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य ने बताया कि कर्मचारी हितों के प्रति सजग पारीक ने हनुमानगढ़ और झालावाड़ में सहायक कर्मचारियों से लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नतियां दी। बीकानेर में जिला एसं सेशन न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन 24 नवंबर 2017 को स्टेनो और कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति दी।

बीकानेर के 22 महीनों के कार्यकाल में पारीक ने पदोन्नति के 18 आदेश जारी करते हुए 190 कर्मचारियों को पदोन्नत किया। आचार्य ने बताया कि पारीक ने झालावाड़ और बीकानेर पदस्थापन के दौरान कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शेट्टी कमीशन की सिफारिशों के आधार पर पदोन्नति एंव अन्य परिलाभ 1 अप्रेल 2003 से देने के आदेश जारी किए। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के झालावाड़ जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह और बीकानेर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी सहित अन्य कार्मिकों ने इस निर्णय की सराहना की। जिलाध्यक्ष जोशी ने बताया कि राजेन्द्र कुमार पारीक के जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत होने पर सोमवार को सायं 5 बजे न्यायालय परिसर से भावभीनी विदाई दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular