बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव में जहां कल तक चार दावेदारों के नामांकन की खबर आई थी उसमें आज एक नया मोड़ आया है। रवि पुरोहित जो कि अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे उन्होंने आज अपना समर्थन पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान प्रत्याशी जुगल राठी को दे दिया है।
आपको बता दें कि रवि पुरोहित भी इस चुनाव में एक मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे थे जो कि व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों में अपना वर्चस्व रखते थे किंतु आज अचानक इस खबर से राठी का पक्ष और मजबूत हो गया है जहां मुकाबला चतुष्कोणीय था वह त्रिकोणीय होकर रह गया है। वहीं, रवि पुरोहित से समर्थन देने पर सवाल पूछने पर यह कहा गया कि मेरी प्राथमिकता व्यापारियों के हितार्थ उनकी समस्याओं का निराकरण था और कसौटी पर राठी शायद अपने पिछले कार्यकाल के अनुभव के आधार पर मुझसे बेहतर होंगे इसलिए उन्हें समर्थन देना उचित समझा। इधर, जुगल राठी खेमे में उत्साह का माहौल है। इस मोके पर वेद प्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, नन्दलाल पुरोहित, बाबूलाल गहलोत, मनीष बंसल, नरपत सेठिया, जयदयाल डूडी, झूमर सोनी एवं अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहेI