








बीकानेर Abhayindia.com मोहता चौक हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित महाप्रसादी पर हनुमान भक्तों का सायं काल से ही तांता लगा रहा।
इस अवसर पर जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, चंद्रेश, गिरधर मोहता, आसाराम जोशी, मुरलीधर छंगानी व अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। हनुमान भक्त महिला व बालक बालिकाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पुजारी झंवर लाल ओझा उनकी मंडली द्वारा आरती, श्रृंगार का सामूहिक भब्य आयोजन किया गया।





