








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर पुलिस की ओर से SAAVDHAAN अभियान के तहत जागरुकता निबंध लेखन प्रतियोगिता (बीकानेर जिले के कक्षा 9 एवं अधिक की समस्त कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए) आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि जमा की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023, सायं 5 बजे तक रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहने वाले प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप क्रमश: 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- मूल्य का गिफ़्ट हैंपर एवं सम्मान पत्र महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएँगे।
प्रतियोगिता की खास बातें :
ऑनलाइन प्रविष्टियों के लिए अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2023 सायं 5 बजे तक
स्वीकार्यं भाषा : हिंदी, अंग्रेजी भाषा
व्यक्ति संख्या : एकल
विषय : संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया उद्भव के कारण एवं रोकथाम में समाज की भूमिका ।
भाषा : हिंदी, ENGLISH शब्द सीमा न्यूनतम 1500 से अधिकतम 2000 शब्द
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन गूगल फ़ॉर्म https://bit.ly/essaycontest-bikanerpolice के माध्यम से अथवा अपने स्थानीय पुलिस थाना चौकी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
पुरस्कार : प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन तय मानकों के आधार पर ही किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहने वाले प्रतिभागी को इनाम स्वरूप क्रमश: 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- मूल्य का गिफ़्ट हैंपर एवं सम्मान पत्र महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएँगे।
लक्षित वर्ग : बीकानेर जिले के कक्षा 9 एवं अधिक की समस्त कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए।
प्रतियोगिता में शामिल होने एवं प्रविष्टियाँ भेजने का तरीका : प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन गूगल फ़ॉर्म https://bit.ly/ly/essaycontest-bikanerpolice के माध्यम से अथवा अपने स्थानीय पुलिस थाना चौकी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। स्थानीय स्तर पर जमा करते समय अपने निबंध को A4 पेपर पर प्रिंट करके आपके नाम, पिता का नाम, कक्षा, विधालय/कॉलेज का नाम, मोबाइल नम्बर को उल्लेखित करते हुए जमा करवाएँ। एक से अधिक प्रविष्टि भेजी जा सकती है। जागरुकता निबंध लेखन प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु आयु का सीमा बंधन नहीं हैं। इस प्रतियोगिता में सिर्फ़ बीकानेर जिले के कक्षा 9 एवं अधिक की समस्त कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। निबंध लेखन की भाषा श्रेणी हिंदी और ENGLISH है एवं लेखन की शब्द सीमा न्यूनतम 1500 शब्दों से अधिकतम 2000 शब्द है। इससे कम अथवा अधिक शब्द स्वीकार्य नहीं होंगे। लेखन की भाषा शैली, शब्द चयन, कंटेंट अथवा संदर्भ उल्लेख शालीन, भद्र होने चाहिए एवं किसी भी तरह के भेदभाव ( रंग, वर्ण, वर्ग आदि) को परिलक्षित नहीं करने चाहिए। भाषा, शब्द चयन, कंटेंट, संदर्भ उल्लेख अथवा समाहित संदेश पर आपत्ति के आधार पर किसी भी प्रविष्टि को बिना कारण बताएँ खारिज करने का अधिकार आयोजनकर्ता के पास सुरक्षित है। निबंध लेखन का मौलिक रचना होना अत्यंत आवश्यक है। किसी अन्य का निबंध लेकर प्रतियोगिता में भेज देना स्वीकार्य नहीं है।





