बीकानेर Abhayindia.com भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार 31 मार्च सायं 5 बजे तक है। 5 एएससीएएफ के विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना में इस आवेदन के लिए साढे़ 17 से 21 वर्ष आयु के (26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच जन्मे) अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक का 12वीं कक्षा, विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, अंग्रेजी विषय एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक तथा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदक 31 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।