Sunday, April 20, 2025
Homeदेशतीन दिन बंद रहेंगे बैंक, यह हो सकती हैं दिक्कत

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, यह हो सकती हैं दिक्कत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। आगामी 28 से 30 अप्रैल तक बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को एक बार फिर से नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, लिहाजा बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 29 को रविवार है। सोमवार को भी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। पिछले दिनों करीब आठ राज्यों दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी को लेकर संकट गहरा गया था। एटीएम में कैश नहीं होने की भी शिकायतें मिली थी।

जानकारी के अनुसार बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी होने के कारण शुक्रवार के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा। इस दरम्यान लोगों को नगदी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लंबी छुट्टियां होने पर वैसे तो बैंक अतिरिक्त कैश का इंतजाम करते हैं, लेकिन पिछले दिनों के हालातों की वजह से स्थिति बिगड़ सकती है। देश के कई हिस्सों में एटीएम खाली होने पर सरकार को कई बार सफाई देनी पड़ी थी। आरबीआई और एसबीआई ने भी कैश की किल्लत नहीं होने की बात कही थी। साथ ही जिन इलाकों से शिकायतें मिल रही थीं वहां अतिरिक्त कैश भी भेजा गया था। एटीएम में पैसे की कमी से जूझ रहे छोटे कस्बों के लोग एसबीआई की पॉस मशीनों से भी पैसे निकाल सकते हैं। पॉस मशीनों से एक दिन में 2,000 रुपए तक की रकम निकाली जा सकती है। इसमें किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है। एसबीआई के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम कार्ड के जरिए भी पॉस मशीनों से पैसे निकाले जा सकते हैं।

गौरतलब है कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। सितंबर 2015 से ये व्यवस्था लागू है। बैंक कर्मचारियों की मांगें मानते हुए सरकार ने इसे लागू किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular