Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरकांग्रेसजनों की चेतावनी- ...नहीं तो टंकी पर चढ़ जाएंगे

कांग्रेसजनों की चेतावनी- …नहीं तो टंकी पर चढ़ जाएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नहरबंदी के चलते शहर में गहराए जल संकट के मद्देनजर हालात सुधारने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं का शिष्टमंडल जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल से मिला। इस दौरान कांग्रेसजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शित करेंगे।

कांग्रेसजनों ने कहा कि जलापूर्ति बाधित होने से कई घरों में पीने योग्य पानी भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे घरों में विभाग की तरफ से जलापूर्ति होनी चाहिए। इसके अलावा पुराने कुओं को भी दुरुस्त कराया जाना चाहिए ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग हो सके। अधीक्षण अभियंता ने माना कि आगामी दस मई तक जलापूर्ति में थोड़ी दिक्कत आएगी। इसके मद्देनजर जहां जरूरत है वहां हम टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचा रहे हैं। बंसल ने जल्द ही जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आश्वासन भी दिया।

अधीक्षण अभियंता से मिलने गए शिष्टमंडल में पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, गोपाल गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व मेयर मकसूद अहमद, पार्षद जावेद पडि़हार, प्रवक्ता फिरोज भाटी, पूर्व महासचिव आनंद सिंह सोढ़ा, महासचिव ललित तेजस्वी, सुभाष स्वामी, पार्षद अख्तर कलीम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास, पूर्व पार्षद रमजान कच्छावा, पार्षद यशपाल सिंह, युनस अली, आदर्श शर्मा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम, यूथ कांग्रेस महासचिव जीतू सेवग, कांग्रेस असंगठित मजदूर विभाग अध्यक्ष जाकिर नागोरी, सचिव महेंद्र सिंह बडग़ुजर, कांग्रेस खेलकूद विभाग अध्यक्ष महबूब अली रंगरेज, युवा नेता अविनाश राठौड़, लोकसभा सचिव इरफ़ान कल्लर, ओबीसी प्रदेश सचिव शिव शंकर स्वामी, कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष हसन अली गौरी, इंटक महिला अध्यक्ष राजू देवी व्यास, कांग्रेस शिक्षक विभाग अध्यक्ष मईनूदीन कोहरी, बल्लू पडि़हार, हुसैन खिलजी, सूरज भूंड, रविकांत पंडित, अहमद अली भाटी, नीरज गहलोत, राजकुमार गुप्ता, गुलशन बानो सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular