Monday, April 21, 2025
Hometrendingउचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तहसील क्षेत्र बीकानेर की उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति करने के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि तहसील बीकानेर क्षेत्र में रिक्त (नवसृजन सहित) उचित मूल्य दुकान तहसील क्षेत्र बीकानेर की ग्राम धोलेरा, ग्राम खारा (महिला आरक्षित), ग्राम गाढ़वाला, ग्राम खिचियां, ग्राम जालवाली, ग्राम लाखूसर (महिला आरक्षित), ग्राम तेजरासर, ग्राम नाल बाड़ी, ग्राम पेमासर, ग्राम बीछवाल (महिला आरक्षित) ग्राम रामसर, ग्राम शोभासर, ग्राम नापासर (पोस कोड 1181) (महिला आरक्षित) ग्राम नापासर (नवसृजित) (महिला आरक्षित), ग्राम नापासर (पोस कोड 1200), ग्राम नापासर ( पोस कोड 1191) एवं ग्राम रामसर (नवसृजित) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

जिला रसद अधिकारी महला ने बताया कि उक्त रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र जारी करने की तिथि 27 मार्च एवं जमा करने की तिथि 28 मार्च तक बढ़ाई जाती है। इसलिए इच्छुक पात्र व्यक्ति/संस्था जिला रसद कार्यालय से कार्यालय समय में आवेदन पत्र सायं 6 बजे तक प्राप्त एवं जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्रता के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जिला रसद अधिकारी कार्यालय में तथा जिले की वेबसाईट पर देखे जा सकते है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular