








बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में घुसकर जानलेवा हमले का प्रयास करने, चोरी करने सहित गंभीर आरोपों को लेकर एक महिला ने दो जनों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, वसुंधरा कॉलोनी निवासी अनिता सोनी पत्नी लीलाधर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अशोक भूरा और विनय भूरा एकराय होकर उसके घर आए और जानलेवा हमले का प्रयास किया व घर में घुसकर ताला तोडकर कमरे से सामान चोरी की व उसकी लज्जा भंग की। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपी भूमापिफया लोग हैं जो गुंडा गेंग बनाकर जमीनें हडपते हैं तथा ब्याज का धंधा करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।





