25.6 C
Bikaner
Thursday, March 30, 2023

आईपीएल के पांच मैच राजस्‍थान में होंगे, 19 को लखनऊ से होगा रॉयल्‍स का मुकाबला

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

जयपुर Abhayindia.com इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का शुभारंभ 31 मार्च से होने जा रहा है। इस बार चार साल बाद एक बार फिर से राजस्‍थान में भी आईपीएल के मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स के पांच मैच राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आईपीएल के लिए एसएमएस स्टेडियम की आउट फील्ड और पिच हर बार की तरह शानदार मैच होने में मददगार साबित होगी।

Ad class=

इस दौरान क्रिकेट प्रेमी आसानी से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देख सकेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल के मैच शुरू होने से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम एसएमएस स्‍टेडियम में 21 से 30 मार्च तक अभ्‍यास करेगी। बताया जा रहा है कि अभ्‍यास के बाद ही आईपीएल की मुख्य पिच को तैयार किया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स का जयपुर में पहला मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के पांच मैचों में 4 मैच शाम 7:30 बजे होंगे, जबकि 1 मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

राजस्थान रॉयल्स टीम : संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट, जेसन होल्डर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित, ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन शामिल हैं।

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles