








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 28 फरवरी को दोपहर 3:00 से सांय 05:00 बजे तक करनानी मौहल्ला, गौतम चौक, कुम्हारों की गली, पुलिस थाना, तेरापंथ भवन का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह प्रात: 06:30 से 8:30 बजे तक अग्निशमन केन्द्र के पास, एम.डी.वी चौराहा, हिन्दी साहित्य अकादमी के पास, भानीजी बाडी, नत्थूसर बास, सुथारों का श्मशान, कल्ला कोठी के पास. नाकोड़ा महाराज पार्क के पास, एम.डी. वी कॉलोनी के ए से एफ ब्लॉक, पटेल नगर, महिला आई.टी.आई. पुरूष आई. टी. आई.. जेएनवी सैक्टर 1, 4, 5, डूंगर कॉलेज, लॉ कॉलेज, गौतम सर्किल, अंबेडकर कॉलोनी गली नं 8 से 10 का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





