Monday, April 21, 2025
Hometrendingराइट टू हेल्‍थ बिल के विरोध का बीकानेर में व्‍यापक असर, चक्‍कर...

राइट टू हेल्‍थ बिल के विरोध का बीकानेर में व्‍यापक असर, चक्‍कर निकाल रहे मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्‍य सरकार की ओर से प्रस्‍तावित राइट टू हेल्‍थ बिल को लेकर संयुक्‍त संघर्ष समिति की अगुवाई में प्रदेशस्‍तर पर निजी अस्‍पतालों की अनिश्चितकालीन हडताल आज भी जारी रही। इस हताल के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत 11 फरवरी से निजी अस्‍पतालों ने चिरंजीवी और आरजीएचएस के मरीजों को देखना बंद कर दिया। ऐसे में मरीजों के परिजन असमंजस में है। इधर, संयुक्‍त संघर्ष समिति की बीकानेर इकाई की आज हुई बैठक में आंदोलन के संबंध में विभिन्‍न निर्णय लिए गए।

ये निर्णय लिए गए

– NO TO RTH के विरोध में बीकानेर के समस्त निजी अस्पतालों में चिरंजीवी और rghs में एक भी मरीज 11 फरवरी से नहीं देखा गया है और आगे भी अनिश्चितकाल के लिए नहीं देखा जायेगा ना ही इसमें इलाज किया जायेगा।

इसको सुनिश्चित करने के लिए हर अस्पताल में एक प्रतिनिधि निर्धारित किया गया है जो रोज शाम को जीरो tid generated की रिपोर्ट mps group में मैसेज करेगा।

नो टू आरटीएच को आम जनता में प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया जाएगा।

अन्य डॉक्टर्स एसोसिएशन जैसे आरएमसीटीए, रेजिडेंट डॉक्टर आदि का पूर्ण समर्थन मांगा जाएगा।

बीकानेर के डॉक्टर्स की अन्य मांगों जैसे कम पेकेज रेट्स आदि को स्टेट JAC तक पहुंचाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular