Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingइन्टरनेशनल सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का परचम

इन्टरनेशनल सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

YASHSHVI GARG
YASHSHVI GARG
CHARU KANWAR
CHARU KANWAR

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के 6 विधार्थियों ने आइएसएसओ में पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 9 की छात्रा यशस्वी गर्ग ने गोल्ड मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 356 रैंक और जोनल लेवल पर 129 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता विनय गर्ग डाॅक्टर व माता सिखा गर्ग गृहणी है।

कक्षा 9वीं की छात्रा अनविता चौपड़ा ने सिल्वर मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 476 रैंक और जोनल लेवल पर 183 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता आशीष चैपड़ा सीनियर वैज्ञानिक व माता नीलम सहायक निदेशक है। कक्षा 10वीं की छात्रा मोनिका कुमावत ने गोल्ड मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 935 रैंक व जोनल लेवल पर 496 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता भँवराराम लिम्बा कारपेन्टर का कार्य करते हैं व माता धापू देवी गृहणी है।

आपको बता दें कि अनविता व यशस्वी को टाॅपर अचिवमेंट सर्टीफिकेट भी मिला है जो कि इंटरनेशनल लेवल पर टाॅप 500 विद्यार्थियों को ही दिया जाता है। इनके अलावा अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्राॅन्ज मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में मैत्रि देपावत, कुलदीप दान चारण व पुलकित नागल है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस के मेंटर राघव पारीक सर और इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular