








बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश कूकणा को बनाया गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इसके आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा कि डॉ. कूकणा को न्यूरोलॉजी विभाग में दो वर्ष की अवधि के लिए विभागाध्यक्ष रहेंगे। डॉ. कूकणा का डॉ. इन्द्र पुरी, डॉ. महेन्द्र सिसोदिया, सुभाष जोशी, कैलाश आचार्य, अजय किराडू, शंकर ज्याणी, पवन घोड़ेला तथा अजमेर हुसैन ने स्वागत किया।





