बीकानेर Abhayindia.com अहमदाबाद से बस में सवार होकर बीकानेर आए तीन जनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोटगेट थाना पुलिस ने बस मालिक सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, ठंठेरों का मोहल्ला निवासी गणेश सोनी (52) पुत्र श्रीराम सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बेटे और साढु के साथ अहमदाबाद से बीकानेर बस में आया। बस से उतरते ही बस मालिक अनिल मंडा, खलासी और अन्य जनों ने किराये की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने लोहे के सरिये व लाठी से मारपीट की और रुपए भी ले लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल गिरधारीदान को सौंपी है।
टेंट हाउस के गोदाम से चोरी
बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खतूरिया कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है। खतूरिया कॉलोनी निवासी दिनेश सुथार पुत्र नंदकिशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे टेंट हाउस के गोदाम में घुसकर टेंट का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी है।
शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट
पवनपुरी में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी कायम नगर निवासी इमराम पुत्र लियाकत खांन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सार्दुल गंज निवासी मदन सिंह व पांच–छह अन्य जनों ने उससे शराब के लिए रुपये मांग व मना करने पर लाठियों से मारपीट की और उसकी दुकान के गल्ले से साढे तीन हजार रुपए निकाल कर ले गए।