बीकानेर Abhayindia.com शारदीय नवरात्र मेले के दौरान जगप्रसिद्ध देशनोक मंदिर में करणी माता का दरबार 24 घंटे खुला रहेगा। खाटूश्यामजी में भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए स्थानीय प्रशासन पहली बार यह बदलाव कर रहा है। नवरात्र में 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मंदिर के कपाट 24 घंटे खुला रखने का निर्णय श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से लिया है। मंदिर प्रन्यास एवं पुलिस प्रशासन मेले की सुरक्षा को लेकर अभी से सतर्क हो गए हैं।
प्रन्यास अध्यक्ष बादलसिंह चारण के अनुसार, देशनोक करणी माता का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। मेले के मद्देनजर इस बार मां का दरबार 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। प्रन्यास पदाधिकारियों, स्थानीय पुलिस-प्रशासन एवं देशनोक के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। अब इस निर्णय को अंतिम रूप से प्रभावी करने के लिए आगामी बैठक जिला कलक्टर व एडीएम के साथ होगी। पुलिस प्रशासन के साथ हुई मीटिंग में प्रन्यास अध्यक्ष बादलसिंह, उपाध्यक्ष सीतादान, सचिव वासुदेव चारण, गिरिराजसिंह, आसुदान, अशोक देपावत, सुरेन्द्र देपावत, नवरतन चारण के अलावा देशनोक थानाधिकारी संजयसिंह राठौड़ मौजूद थे।
ट्रस्ट अध्यक्ष के अनुसार, नवरात्र के एक दिन पूर्व अमावस्या की रात को भीड़ ज्यादा होती है। प्रतिवर्ष नवरात्र में मंदिर का मुख्य द्वार सुबह 4 बजे खुलता है। इस बार मंदिर के पट अमावस्या की रात को ही खोल दिए जाएंगे। मंदिर में विशेष रुप से चैत्र नवरात्र, आसोज नवरात्र, कार्तिक पक्ष की चतुर्दशी (ओरण परिक्रमा की रात) तथा एक जनवरी को भक्तों की भीड़ रहती है। विशेष तौर पर आसोज शुक्ल पक्ष की सप्तमी ( करणी माता के जन्मदिवस) पर भीड़ ज्यादा रहती है।
देशनोक एसएचओ संजय सिंह राठौड़ के अनुसार, पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर के आसपास बेरिकेडिंग करेगा। पर्किंग स्थल दूर चयनित किए जाएंगे। मंदिर परिसर की 200 मीटर की परिधि में वाहनों को लाने-ले-जाने की अनुमति नहीं होगी। बड़े वाहन बस, कार, जीप व तिपहिया वाहनों की पार्किंग मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर की जाएगी। मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिगजैग लाइनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?
बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…