बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने के मामले में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी प्रबोध कुमार मयंक पुत्र चांदरतन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अंजली शर्मा नाम की युवती ने उसके वाटसअप नंबर पर मैसेज भेजकर दोस्ती का प्रलोभन देते हुए बातचीत शुरू कर दी। बाद उसने अपने अश्लील वीडियो भेजे। इसके बाद मुझे भी खुद का वीडियो भेजने को कहा। उसके बाद उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए मांगे। वहीं उसके साथ वाले ने फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैंक में रुपए डलवा लिए। पुलिस ने इस मामले में विक्रम राठौर, अशोक मीणा, अंजली शर्मा व राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सोनी को सौंपी गई है।
बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?
राजस्थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…
बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…