Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingभारत-पाक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई प्रदर्शनी

भारत-पाक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई प्रदर्शनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार द्वारा आमजन तक विभाजन के पल को सांझा करने के लिए हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की जानकारी के लिए प्रदर्शनी का आयोजन सारण पेट्रोलियम बीकानेर पर किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएसएफ बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह व कंपनी एचपीसीएल प्रकाश निरंजन वरिष्ठ प्रबंधक बीकानेर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया गया कि यह आयोजन बेहद ही आकर्षक है। आने वाले समय में हम इस प्रदर्शनी को और आगे ले जाएंगे और जो अटारी और वाघा बॉर्डर पर जो परेड होती है उसे हम खाजूवाला में शुरू करेंगे। प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका के दौरान घटी हृदय विदारक घटनाओं का चित्रण किया गया है। 15 अगस्त 1947 को भारत आजादी के बाद धर्म के आधार पर भारत बना था। इस विभाजन के बाद एक देश के नागरिकों ने दूसरे देश में पलायन किया था। इस दौरान हिंसा, आगजनी, लूटपाट, हत्या, महिलाओं पर अत्याचार की अनेक घटनाएं घटित हुई। उन घटनाओं को याद करके आज भी शरीर में सिरहन बढ़ती है। देश की आने वाली पीढियों को इस त्रासदी के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर सारण पेट्रोलियम के निदेशक शंकर लाल सारण, पेमाराम सारण, भीमराज जाट, मनीराम, श्यामसुंदर सारण, हनुमान राम गोदारा, प्रेम धतरवाल, अमराराम डूडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रीतुराज, पवन बोरा, कैलाश कुमावत, लक्ष्मण सेवड़ा मौजूद रहे। उक्त प्रदर्शनी 14 अगस्त तक चलेगी। प्रकाश निरंजन ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों व युवा पीढ़ी से प्रदर्शनी को देखने का आह्वान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular