Thursday, May 16, 2024
Hometrendingडेनमार्क में अपनाई जा रही जल प्रबंधन तकनीक का लाभ राजस्थान को...

डेनमार्क में अपनाई जा रही जल प्रबंधन तकनीक का लाभ राजस्थान को मिलेगा, मंत्री डॉ. जोशी ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के नेतृत्व में डेनमार्क गये प्रतिनिधि मण्डल ने डेनमार्क की आरहूस नदी जल परियोजना मॉरसेलिस बॅर्न वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। प्रतिनिधि मण्डल ने प्लांट से एनर्जी प्रोडक्शन की प्रक्रिया भी देखी। डॉ. जोशी ने कहा कि आरहूस नदी जल परियोजना वाटर मेनेजमेंट सिस्टम का एक बेहतरीन उदाहरण है।

डेनमार्क में डॉ. जोशी एवं उनके साथ गये अधिकारियों के स्वागत में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. जोशी ने कहा कि पानी की बचत ही पानी का उत्पादन है। इसलिये हमें जल संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि डेनमार्क के दौरे में यहां के पेयजल प्रबंधन एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट में अपनाई जा रही तकनीक के बारे में जानने के अवसर मिला, उन्होंने उम्मीद जताई कि इन तकनीक का लाभ राजस्थान को मिलेगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क दवा योजना, पेयजल प्रबंधन एवं जल संरक्षण की दिशा में उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश के अनूकूल माहौल बना है। राजस्थान निवेश हब बनने जा रहा है। उन्होंने डेनमार्क के निवेशकों को भी राजस्थान में निवेश के लिये आमंत्रित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन आनंद कुमार, डेनमार्क में भारतीय राजदूत पूजा कपूर एवं प्रतिनिधि मंडल में शामिल अन्य अधिकारी उपस्थि्त थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular