Thursday, November 14, 2024
Hometrendingचैस मेट में बीबीएस स्कूल का दबदबा, श्रेष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल में...

चैस मेट में बीबीएस स्कूल का दबदबा, श्रेष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल में अभिनंदन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयपुर रोड स्थित दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ’’चैसमेट’’ का आयोजन किया गया। चैसमैट में दो वर्गों (जूनियर व सीनियर वर्ग) में बीकानेर बॉयज स्कूल (बीबीएस) ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ट्राफी हासिल की।

बीकानेर बॉयज स्कूल के खेल आचार्य मनोज तिवारी व साजू केबी ने बताया कि दोनों वर्गो में नौ-नौ राउंड में शतरंज की बिसात पर बच्चों ने राजा, वजीर, हाथी-घोड़ों व प्यादों को चलाया। जिसमें 10 से 15 आयु वर्ग में मधुर स्वामी, होमिल मदान, माधव बजाज, व अनिरुद्ध बजाज, जूनियर वर्ग में मानवेन्द्र सिंह, पुंज प्रथम शर्मा, दिव्यांशु बैद, व आद्विक मोहता ने विजय हासिल की। सीनियर वर्ग ने सभी नौ राउंड तथा जूनियर वर्ग ने 9 में से 7 राउंड में विजय प्राप्त की। बीबीएस स्कूल के प्राचार्य फादर संदीप, उप प्राचार्य फादर डॉनी तथा प्रबंधक फादर थॉमस ने विजयी बच्चों को परम पिता परमेश्वर से बेहतर खेल प्रदर्शन की आशीष व आशीर्वाद बच्चों को दिया। प्रतियोगिता में सी.बी.एस.सी. बोर्ड की स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular