Sunday, November 10, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में मानसून की बौछारों के बीच सियासी पारा हाई, खुलकर सामने...

राजस्‍थान में मानसून की बौछारों के बीच सियासी पारा हाई, खुलकर सामने आ रही विधायकों की नाराजगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की बौछारों के बीच सियासी पारा हाई है। कांग्रेस विधायकों की मंत्रियों और ब्‍यूरोक्रेसी से नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 40 से ज्यादा विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मंत्रियों की शिकायत की है। सबसे ज्यादा शिकायतें मंत्रियों के जनता के काम नहीं करने, कामों को लटकाकर रखने और विधायकों को रिस्पॉन्स नहीं देने की है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग वाले दिन बड़ी संख्या में विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर मंत्रियों की शिकायतें की हैं। इससे पहले भी डे-टू-डे मुलाकातों में विधायक शिकायत कर रहे हैं। विकास के कामों की सुस्त स्पीड के साथ तबादलों को लेकर भी कई विधायक नाराज हैं। विधायकों ने शिक्षा, हेल्थ, यूडीएच, पीडब्‍ल्‍यूडी जैसे विभागों में काम की रफ्तार और प्रोजेक्ट्स का काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई है।

विधायकों ने शिकायत करते हुए यहां तक फीडबैक दिया है कि इससे सरकार का नरेटिव बिगड़ रहा है। सबको चुनाव में जाना है। इससे पहले जिन कामों की घोषणा हुई है। उन्हें पूरा करना जरूरी है, लेकिन रफ्तार बहुत धीमी है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक वाजिब अली, खिलाड़ीलाल बैरवा सहित कई विधायकों ने तो मंत्रियों के खिलाफ खुले तौर पर बयान दिए हैं। मुख्यमंत्री के पास शिकायत करने वाले कई विधायक मंत्रियों को खरी खोटी सुना चुके हैं। फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा- कुछ मंत्री हैं, जो काम करने में ढीले हैं। कई मंत्री काम में देरी करते हैं। विभागों में चिट्ठी ही कुछ मंत्रियों की देरी से पहुंचती है। कुछ बड़े विभाग हैं। इनमें देरी से काम होता है। नगर विधायक वाजिब अली ने कहा- कुछ मंत्रियों का रवैया ऐसा है, जैसे वे जिंदगी भर के लिए मंत्री बन गए हों। न काम करते हैं और न मिलते हैं। बीडी कल्ला ने काम नहीं किए, शिक्षा विभाग बहुत बड़ी समस्या है। सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले दिनों कहा था- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का अलाइनमेंट गड़बड़ाया हुआ है। इसे ठीक करवा दिया जाएगा। धारीवाल के कामकाज को लेकर कई और विधायकों ने भी शिकायतें की हैं। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जयपुर के कई विधायक भी धारीवाल से नाराज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular