Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingपुराने गर्ल्‍स हॉस्‍टल के लिए भारत विकास परिषद मीरा शाखा की ओर...

पुराने गर्ल्‍स हॉस्‍टल के लिए भारत विकास परिषद मीरा शाखा की ओर से वाटर कूलर भेंट

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल के पुराने गर्ल्‍स हॉस्‍टल के लिए भारत विकास परिषद मीरा शाखा की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया है। मीरा शाखा सदस्याओं ने आज हॉस्टल में ठंडे पानी की मशीन व एक RO वाटर प्यूरीफायर लगवाने के साथ ही उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली। वाटर कूलर का उद्घाटन अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने किया।

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुग, प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल, मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल, सचिव छवि गुप्ता, वित्त सचिव रश्मि भंसाली, सुसन भाटिया, रेखा विजय, ललिता कालरा, कुसुम क्वात्रा आदि उपस्थित थीं।हॉस्टल वार्डन डॉ संजीव बूरा, डॉ नीति शर्मा व डॉ प्रमिला खत्री ने मीरा शाखा का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular